Table of Contents
राजस्थान के दुर्ग Question In Hindi
हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी website पर तो दोस्तों आज में आपको राजस्थान के दुर्ग Question In Hindi – Best उपलब्ध करूँगा जो हर बार परीक्षा में पूछे जाते है |राजस्थान के दुर्ग Question In Hindi – Best पिछले कई पेपरों में पूछे जा चुके है
राजस्थान के दुर्ग Question In Hindi – Best Gk Question In Hindi आगे आने वाले पेपरों में आने की संभावना ज्यादा बनी रहती है इस Website पर आपको अलग अलग मिलते रहेंगे |
Gk Question राजस्थान के दुर्ग Question In Hindi परीक्षा में पूछे जाते है जैसे SSC Bank Railway Police UPSC आदि परीक्षा में |
तथा आने वाली परीक्षा की द्रष्टि से भी बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होंगे तथा इन राजस्थान के दुर्ग Question In Hindi – Best से संबंधित प्रश्नकी परीक्षा में बार बार आने की सम्भावना ज्यादा बनी रहती है
Rajasthan Ke Durg Question In Hindi
- चित्तौड़ का दुर्ग
- सात प्रवेश द्वार
- कुंभलगढ़ दुर्ग
- जूनागढ़ दुर्ग
- जूनागढ़ दुर्ग- बीकानेर का किला
- रणथंबोर दुर्ग- रणतभंवर का किला सवाई माधोपुर
- लोहागढ़ दुर्ग- अजय दुर्ग मिट्टी का किला भरतपुर
- नाहरगढ़ दुर्ग- सुरदर्शन गढ़ जयपुर
- भटनेर दुर्ग- उतरी सीमा का प्रहरी हनुमानगढ़
- गागरोन दुर्ग- डोड गढ़, धुलरगढ़ गागरोन गढ़ झालावाड़
- तारागढ़ दुर्ग- अजयमेरू गढ़ बिठली राजस्थान का जिब्राल्टर पूर्व का दूसरा जिब्राल्टर अजमेर
- अचलगढ़ दुर्ग- आबू दुर्ग माउंट आबू सिरोही
- सोनार दुर्ग- सोनारगढ़ त्रिकूट गढ़ गोहरा गढ़ उत्तर भढ़ किवाड़ जैसलमेर
- कुचामन किला
- शेरगढ़ का किला धौलपुर
- शेरगढ़ का किला कोशवर्धन दुर्ग- बारा में स्थित शेरगढ़ का किला
- सज्जनगढ़ का किला उदयपुर
- मंडोर दुर्ग- मांडव्यपूर दुर्ग जोधपुर
- मेगजीन दुर्ग- शस्त्रागार अकबर का दौलत खाना अकबर का किला अजमेर
- भैंस रोड गढ़ दुर्ग- राजस्थान का वेल्लोर चित्तौड़गढ़
- बयाना का किला भरतपुर- बयाना भरतपुर
- जयगढ़ दुर्ग- चिल्ह का किला जयपुर
राजस्थान के दुर्ग Question In Hindi
चित्तौड़ का दुर्ग- चित्रकूट दुर्ग राजस्थान का गौरव राजस्थान का दक्षिणी पूर्वी प्रवेश द्वार प्राचीन किलों का सिर मोर चित्तौड़गढ़
राजस्थान के दुर्ग Question In Hindi
विशेषता
1303 इसवी अलाउद्दीन खिलजी वह राणा रतन सिंह के मध्य प्रथम शाका
15 से 34 ईसवी गुजरात के सुल्तान बहादुर शाह व महाराणा विक्रमादित्य के मध्य शाका
1567 ईस्वी अकबर व उदय सिंह के मध्य शाका
सात प्रवेश द्वार
दर्शनीय स्थल राणा कुंभा का महल रानी पद्मिनी का महल फतेह प्रकाश महल संग्रहालय विजय स्तंभ कुंभा स्वामी मंदिर मीरा का मंदिर तुलजा भवानी का मंदिर जयमल फत्ता की छतरियां इत्यादि
राज्य के जिलों में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा किला है
कुंभलगढ़ दुर्ग-कुंभलमेर कुंभलमेरन मेवाड़ की आंख राजसमंद
विशेषताएं
उदय सिंह का लालन-पालन एवं राज्य भिषेक यहीं पर हुआ था
कटार गढ़ महल इसी में स्थित है
अबुल फजल ने इस किले के बारे में लिखा कि यह इतनी बुलंदी पर बना हुआ है कि नीचे से ऊपर देखने पर सिर से पगड़ी गिर जाती है कर्नल टॉड ने इसकी तुलना एट्रूसकन से की है
जरगा की पहाड़ी पर स्थित 36 किमी लंबी दीवार से घिरा हुआ है
जूनागढ़ दुर्ग- बीकानेर का किला
विशेषताएं
लाल पत्थरों से बना चतुभुजाकार दुर्ग
हिंदू व मुस्लिम कला शैली का सुंदर समन्वय
जयमल फत्ता की गजारुड मूर्ति इस किले के दरवाजे पर स्थित है
रणथंबोर दुर्ग- रणतभंवर का किला सवाई माधोपुर
विशेषता
अबुल फजल ने इस दुर्ग के बारे में कहा की अन्य सब दुर्ग नंगे है जबकि यह दुर्ग बख्तरबंद है
सात पर्वत श्रंखला से घिरा यह विशाल दुर्ग दूर से देखने पर दिखाई नहीं देता है
लोहागढ़ दुर्ग- अजय दुर्ग मिट्टी का किला भरतपुर
विशेषता
मैं अंग्रेज जीत सके न मुस्लिम अतः यह अजेय् दुर्ग कहलाता है
प्रवेश द्वार पर अष्टधातु निर्मित मजबूत दरवाजा
लॉर्ड लोक ने नीव में बारूद भर कर इसे उड़ाने का प्रयास किया लेकिन वह नाकामयाब रहा
जवाहर बुर्ज एवं फतेहपुर विशेष आकर्षण है
जवाहर बुर्ज पर जाट राजाओं का राज्य अभिषेक किया जाता है
नाहरगढ़ दुर्ग- सुरदर्शन गढ़ जयपुर
विशेषता
मराठों के विरुद्ध सुरक्षा हेतु इस दुर्ग का निर्माण करवाया
लोक देवता नाहर सिंह भोमिया पर नामकरण
इस दुर्ग के निकट जैविक उद्यान स्थित
सवाई माधो सिंह द्वितीय ने अपनी नो पासवान रानियों के लिए एक जैसे नौ महल बनवाएं
भटनेर दुर्ग- उतरी सीमा का प्रहरी हनुमानगढ़
विशेषता
तैमूर ने अपनी आत्मकथा तुजुक ए तैमूरी में लिखा है कि मैंने इतना मजबूत व सुरक्षित किला पूरे हिंदुस्तान में नहीं देखा
बीकानेर नरेश सूरत सिंह ने 1805 ईस्वी में मंगलवार के दिन इसे जीतकर इसका नाम हनुमानगढ़ रखा
गागरोन दुर्ग- डोड गढ़, धुलरगढ़ गागरोन गढ़ झालावाड़
विशेषता
आहू व कालीसिंध नदी के संगम पर स्थित दुर्ग
देवन सिंह ने 12 वीं शताब्दी में जीतकर इसका नाम गागरोन दुर्ग रखा
हमीदुद्दीन चिश्ती मिठे शाह की दरगाह है
विशाल परकोटा जालिम कोट कहलाता है
तारागढ़ दुर्ग- अजयमेरू गढ़ बिठली राजस्थान का जिब्राल्टर पूर्व का दूसरा जिब्राल्टर अजमेर
विशेषता
दारा शिकोह ने यही आश्रय लिया था
मीरान साहब की दरगाह
महाराणा रायमल के पुत्र पृथ्वीराज सिसोदिया द्वारा अपनी पत्नी ताराबाई के नाम पर तारागढ़ नाम रखा
राजस्थान के दुर्ग Question In Hindi
मेहरानगढ़ दुर्ग- चिड़िया टूंक दुर्ग गढ़ चिंतामणि मयूरध्वज गढ़ जोधपुर का किला जोधपुर
विशेषता
मयुरा कृति म्युर ध्वज गढ़ का किला
लॉर्ड कीपलिंग परियों एवं देवताओं द्वारा निर्मित दुर्ग
प्रवेश द्वार जयपोल लोहा पोलल फतेहपोल तीन प्रमुख है
चामुंडा माता का मंदिर राव जोधा ने इस मंदिर का निर्माण करवाया था जो अट्ठारह सौ सत्तावन ईसवी में बारूद खाने पर बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया जिसे तख्तसिंह ने पुन निर्माण करवाया था
राजस्थान के दुर्ग Question In Hindi
महाराजा तख्त सिंह द्वारा निर्मित श्रृंगार चौकी इस दुर्ग में स्थित है जहां जोधपुर के राजाओं का राजतिलक होता था
दर्शनीय स्थल- फूल महल ख्वाबगाह तखत विलास दोलत खाना चौके लाव महल बीचला महल सिलह खाना मानसिंह पुस्तक प्रकाश भूरे शाह की मजार इत्यादि है
अचलगढ़ दुर्ग- आबू दुर्ग माउंट आबू सिरोही
विशेषता
भंवरा थल गुजरात के सुल्तान महमूद बेगड़ा द्वारा देव प्रतिमा नष्ट करने पर मधुमक्खियों का आक्रमण
इस दुर्ग में गोमुख मंदिर स्थित है जिसमें सर्व धातु की बनी 14 मूर्तियां स्थापित है
सोनार दुर्ग- सोनारगढ़ त्रिकूट गढ़ गोहरा गढ़ उत्तर भढ़ किवाड़ जैसलमेर
विशेषता
ढाई शाके
1292 इसवी अलाउद्दीन खिलजी व मूलराज
फिरोजशाह तुगलक व रावल दुदा
1550 ईसवी कंधार के शासक अमीर अली व रावल लूणकरण अर्द्ध शाका केसरिया हुआ जोहर नहीं हुआ
राजस्थान के दुर्ग Question In Hindi
पीले पत्थरों से निर्मित इस दुर्ग का निर्माण बिना चूने से किया
दुर्ग का दोहरा परकोटा कमर कोटा कहलाता है
काली माता मंदिर सतीयों के पगोलीये हस्तलिखित ग्रंथों का दुर्गम भंडार जिन भद्र सुरी ग्रंथ भंडार दर्शनीय
मेगजीन दुर्ग- शस्त्रागार अकबर का दौलत खाना अकबर का किला अजमेर
विशेषता
राजस्थान का मुस्लिम स्थापत्य कला का एकमात्र दुर्ग
सर टॉमस रो ने यहीं पर जहांगीर को अपना परिचय पत्र प्रस्तुत किया था
अकबर ने इस किले का निर्माण मोइनुद्दीन चिश्ती के प्रति सम्मान व्यक्त करने हेतु किया
मंडोर दुर्ग- मांडव्यपूर दुर्ग जोधपुर
विशेषता
वर्तमान में अवशेष मात्र
स्वर्ण गिरी दुर्ग- जालौर का किला जाबलि पुर का दुर्ग सोनगढ़ जालौर
विशेषता
मलिक शाह पीर की दरगाह
वीरम चौकी
मानसिंह के महल
प्राचीन शिव मंदिर
जैन मंदिर कंचन गिरि विहार
राजस्थान के दुर्ग Question In Hindi
अलाउद्दीन खिलजी ने 1311 ईस्वी में आक्रमण किया उस समय यहां का शासक कन्हड़देव सोनगरा चौहान था
इस किले के कमजोर भाग को जांचने हेतु बुराइयों को महंगे दामों पर खरीद कर प्रयोग किया अतः राईयो का भाव राते बिता कहावत प्रचलित है
भैंस रोड गढ़ दुर्ग- राजस्थान का वेल्लोर चित्तौड़गढ़
विशेषता
चंबल में बामणी नदी के संगम पर स्थित जल दुर्ग
जयगढ़ दुर्ग- चिल्ह का किला जयपुर
विशेषता
इसमें टॉप डालने का कारखाना एशिया की सबसे बड़ी तोप जयबाण तोप सात मंजिला प्रकाश स्तंभ व दिया बूर्ज दर्शनीय है
तीन दरवाजे डूंगर अवनी व भैरू दरवाजा
राजस्थान के दुर्ग Question In Hindi
इसका उपयोग राजाओं के खजाने को दबाने हेतु किया जाता है
आपातकाल में खुदाई करने के कारण चर्चित रहा
इस दुर्ग में अंतर लघु दुर्ग विजय गड्डी शस्त्रागार है
आमेर दुर्ग- अंबेर जयपुर
विशेषता
चारों ओर पहाड़ियों से घिरा कछवाहा शासकों की प्रथम राजधानी रहा है
सिवाना का किला- सिवाना बाड़मेर में स्थित वीर नारायण पवार द्वारा निर्मित यह दुर्ग 56 की पहाड़ी पर बना हुआ है यह दुर्ग मारवाड़ के राजाओं की शरण स्थली रहा है इसमें कला रायम लोत का खेड़ा स्थित है 1308 ईस्वी में अलाउद्दीन खिलजी ने इसे जीतकर कमालुद्दीन गूर्ग को दुर्ग रक्षक नियुक्त किया वह इसका नाम खैराबाद रखा इस दुर्ग का प्रारंभिक नाम कुमथान था यह राजस्थान के दुर्गों में सबसे पुराना दुर्ग है जोधपुर के राठौड़ नरेशो के लिए यह विप्पती काल में शरण स्थली के रूप में रहा है
राजस्थान के दुर्ग Question In Hindi
कुचामन किला- कुचामन नागौर में स्थित यह दुर्ग जागीरदारों का सबसे बड़ा दुर्ग जिसे मेड़तिया शासक जालिम सिंह ने बनाया था सामंतों द्वारा बनाए गए दुर्गो में सिरमोर माना जाता है
तारागढ़ बूंदी का किला- बूंदी में स्थिति यह दुर्ग राव बरसिंह ने बनवाया इसमें भीम बुर्ज व गर्भ गुंजन तोप दर्शनिय है तारागढ़ दुर्ग वीरता और बलिदान की अनेक रोमांचक घटनाओं का साक्षी रहा है कर्नल जेम्स टॉड ने बूंदी के राजमहलो को राजस्थान के सभी रजवाड़ों के राजा प्रसादो में सर्वश्रेष्ठ बताया है
सज्जनगढ़ का किला उदयपुर- उदयपुर में स्थित इस दुर्ग का निर्माण सज्जन सिंह ने बांस दरा पहाड़ी पर बनवाया उदयपुर के मुकुट मणि के नाम से प्रसिद्ध इस किले में वर्तमान में पुलिस का वायरलेस केंद्र है
चुरु का किला- 1814 ईस्वी में ठाकुर शिव सिंह द्वारा अपनी आजादी व अस्मिता के लिए चांदी के गोले दागने के कारण चर्चित रहा निर्माण 1614 ईसवी में कुशल सिंह ने करवाया इस दुर्ग के ठाकुर शिव सिंह ने 1814 ईस्वी में बीकानेर की सेना के विरुद्ध युद्ध में गोला समाप्त हो जाने पर चांदी के गोले बनाकर तोपों से दुश्मन पर दागा था जब तोपो से छोटे चांदी के गोले शत्रु सेना पर जाकर गिरे तो शत्रु सेना हैरान रह गई और उसने जनता की भावनाओं का आदर करते हुए दुर्ग से घेरा उठा लिया
राजस्थान के दुर्ग Question In Hindi
चोमूहागढ़- चोमू जयपुर में स्थित इस दुर्ग का निर्माण ठाकुर करण सिंह द्वारा करवाया गया अन्य नाम रघुनाथगढ़ धारा धार गढ़
इस किले के भीतर भव्य और आलीशान महल बनी हैं इनमें कृष्ण निवास रतन निवास शीश महल मोती महल तथा देवीस निवास प्रमुख और उल्लेखनीय हैं
राजस्थान के दुर्ग Question In Hindi
माधोराजपुरा का किला जयपुर- अमीर खां पिंडारी की बेगम को बंधक बनाने वाले वीर भगत सिंह नरूका की रोमांचक दास्तान का साक्षी किला इस दुर्ग का निर्माण जयपुर के महाराजा सवाई माधव सिंह प्रथम ने मराठा विजय के उपलक्ष में करवाया था
फतेहपुर का दुर्ग सीकर- यह शेखावाटी का सबसे महत्वपूर्ण दुर्ग है इसका निर्माण सन 1453 में फतेह खान कायमखानी मुसलमान द्वारा करवाया गया दुर्ग के अंदर तोलिन का महल बड़ा प्रसिद्ध है
लक्ष्मणगढ़ सीकर- इस दुर्ग का निर्माण सीकर के राजा लक्ष्मण सिंह हनी विक्रम संवत 1862 में बेडगांव की पहाड़ी पर करवाया
राजस्थान के दुर्ग Question In Hindi
बाला दुर्ग अलवर- हसन खान मेवाती द्वारा निर्मित इस दुर्ग में मुगल बादशाह बाबर ठहरा था इस दुर्ग का निर्माण हसन खान मेवाती ने सवंत 928 में करवाया था
नागौर दुर्ग- सोमेश्वर चौहान की सामंत केमास द्वारा निर्मित है इसमें अमर सिंह राठौड़ की वीर गाथाएं जुड़ी हुई है हाल ही में यूनेस्को ने इस किले को अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस प्रदान किया है यहां स्थित तालाब का निर्माण अकबर ने करवाया था इस दुर्ग का निर्माण नाग राजाओं के समय में पांचवी शताब्दी से पूर्व आरंभ हुआ था इसलिए इसे नाग दुर्ग भी कहते हैं नागौर के किले के स्थापत्य की विशेषता यह है की किले के बाहर से चलाए गए तोप के गोले किले के महलों को क्षति पहुंचाए बिना ऊपर से निकल जाते थे
राजस्थान के दुर्ग Question In Hindi
बयाना का किला भरतपुर- बयाना भरतपुर में विजयपाल द्वारा निर्मित इस स्थल दुर्ग को विजयगढ़ व बादशाह दुर्ग भी कहा जाता है इस दुर्ग में उषा मंदिर भीमलाट लोदी मीनार सराय सादुल्लाह अकबरी छतरी जहांगीरी दरवाजा दर्शनीय हैं इस दुर्ग में स्थित है विजय स्तंभ राज्य का प्रथम विजय स्तंभ है जिसका निर्माण समुद्रगुप्त ने करवाया था इस दुर्ग के भीतर लाल पत्थर से बना एक ऊंचा लाट या स्तंभ है जो भीमलाट के नाम से प्रसिद्ध है उषा मंदिर बयाना दुर्ग की एक प्रमुख मंदिर है
शेरगढ़ का किला धौलपुर- धौलपुर के शेरगढ़ किले का निर्माण जोधपुर के राव मालदेव ने करवाया था जिर्ण सिर्ण इस दुर्ग को शेरशाह सूरी ने 1540 ईसवी में पुन निर्मित करवाया तभी से इसका नाम शेरगढ़ पड़ गया
मंडराथल दुर्ग सवाई माधोपुर– सवाई माधोपुर में स्थित दुर्ग को ग्वालियर दुर्ग की कुंजी कहा जाता है इसमें मरदान शाह की दरगाह स्थित है
शेरगढ़ का किला कोशवर्धन दुर्ग- बारा में स्थित शेरगढ़ का किला परवन नदी के किनारे स्थित है

राजस्थान के दुर्ग Question In Hindi
1 राज्य में मेहरानगढ़ दुर्ग में स्थित चामुंडा माता का मंदिर का निर्माण किसने करवाया
उत्तर- राव जोधा ने
2 किस दुर्ग के बारे में प्रचलित है कि यहां पहुंचने के लिए पत्थर के पैर होने चाहिए
उत्तर- जैसलमेर
3 किस किले को यूनेस्को ने अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस प्रदान किया है
उत्तर- नागोर का किला
4 राजस्थान की किस दुर्ग को जीतने में अंग्रेजों को असफल होना पड़ा था
उत्तर- भरतपुर
5 इस ग्रुप का प्रवेश द्वार नौलखा दरवाजा के नाम से जाना जाता है
उत्तर- रणथंबोर
राजस्थान के दुर्ग Question In Hindi
6 कुंभलगढ़ दुर्ग का निर्माण किसने करवाया था
उत्तर- महाराणा कुंभा ने
7 मंडन किस दुर्ग का शिल्पी था
उत्तर- कुंभलगढ़ दुर्ग
8 मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण किसने करवाया था
उत्तर- राव जोधा ने
9 इतिहास प्रसिद्ध सिवाना दुर्ग किस जिले में स्थित है
उत्तर- बाड़मेर
10 1965 के भारत-पाक युद्ध में शहीद रेल कर्मचारियों का स्मारक किस जिले में स्थित है
उत्तर- गडरा रोड बाड़मेर
राजस्थान के दुर्ग Question In Hindi
11 बीकानेर के प्रसिद्ध किले का निर्माण करता किसे कहा जाता है
उत्तर- रायसिंह को
12 वह कौन सा मेवाड़ का महसूस शासक था जिसने अचलगढ़ के किले की मरम्मत करवाई थी
उत्तर- महाराणा कुंभा
13 चित्तौड़ दुर्ग के निर्माता कौन थे
उत्तर- चित्रांगद मौर्य
14 वह किला जिसमें एक जैसे नौ महल है
उत्तर- नाहरगढ़ का किला
15 वह कौन सा शासक था जिसने बसंती गढ़ के किले का निर्माण करवाया था
उत्तर- राणा कुंभा
राजस्थान के दुर्ग Question In Hindi
16 कोशवर्धनगढ़ किस किले का प्रचलित नाम है
उत्तर- शेरगढ़ का किला
17 राजस्थान का दूसरा पुराना किला कौन सा है
उत्तर- जैसलमेर का किला
18 सुवर्ण गिरी दुर्ग किसे कहते हैं
उत्तर- जालोर का किला
19 तिमनगढ़ का दुर्ग किस जिले में स्थित है
उत्तर- करॉली
20 वह किला जिस की आजादी व अस्मिता की रक्षा के लिए वहां के ठाकुरों ने गोला-बारूद खत्म होने पर वहां चांदी के गोले दागे थे
उत्तर- चूरू का किला चूरू
राजस्थान के दुर्ग Question In Hindi
21 कौन सा किला अरावली पर्वतमाला में स्थित नहीं है
उत्तर- गागरोन का किला
22 गागरोन किला किस नदी के किनारे स्थित है
उत्तर- कालीसिंध नदी के किनारे
23 जूनागढ़ दुर्ग का निर्माण किसने करवाया था
उत्तर- महाराजा राय सिंह ने
24 सिवाना दुर्ग पर राव सातलदेव के शासन काल में किस मुस्लिम शासक ने आक्रमण किया था
उत्तर- अलाउद्दीन खिलजी
25 गढ़ बिठली दुर्ग कहां पर स्थित है
उत्तर- अजमेर

राजस्थान के दुर्ग Question In Hindi
26 जल दुर्ग किस स्थान पर स्थित है
उत्तर- गागरोन
27 प्रसिद्ध लोहागढ़ किला किस जिले में स्थित है
उत्तर- भरतपुर
28 कुंभलगढ़ किला किस जिले में स्थित है
उत्तर- राजसमंद
29 म्यूर ध्वज गढ़ किस दुर्ग को कहा जाता है
उत्तर- मेहरानगढ़ दुर्ग को
30 मिठे शाह की दरगाह किस किले में स्थित है
उत्तर- गागरोन किला में
राजस्थान के दुर्ग Question In Hindi
31 रेगिस्तान में निर्मित दुर्ग को क्या कहा जाता है
उत्तर- धांवन दुर्ग
32 गढ़ बिठली किस किले का लोकप्रिय नाम है
उत्तर- तारागढ़ किला अजमेर
33 राजस्थान का वेल्लोर भेंसरोड गढ़ दुर्ग कहां पर स्थित है
उत्तर- चंबल बामनी नदियों के संगम स्थल पर स्थित
34 राज्य में धारा धार गढ़ किस दुर्ग को कहा जाता है
उत्तर- चोमू का किला
35 एशिया की सबसे बड़ी मानी जाने वाली जय बाण तोप किस दुर्ग में स्थित है
उत्तर- जयगढ़ दुर्ग जयपुर
राजस्थान के दुर्ग Question In Hindi
36 राज्य के किस किले पर सबसे अधिक बार आक्रमण हुए हैं
उत्तर- तारागढ़ अजमेर
37 राज्य में मुस्लिम महिलाओं द्वारा जोहर का अनुष्ठान किए जाने के ऐतिहासिक प्रमाण किस दुर्ग में मिलते हैं
उत्तर- भटनेर का किला
38 झाली रानी का मालिया महल किस दुर्ग में स्थित है
उत्तर- कुंभलगढ़ दुर्ग
39 अबुल फजल ने किस दुर्ग के संबंध में कहा था कि अन्य सभी दुर्ग नंगे है जबकि यह दुर्ग बख्तरबंद है
उत्तर- रणथंबोर दुर्ग
40 राज्य का कौन सा दुर्ग है चित्रकूट के नाम से जाना जाता है
उत्तर- चित्तौड़गढ़ का दुर्ग

राजस्थान के दुर्ग Question In Hindi
41 संत मलिक साहब की दरगाह कहां पर स्थित है
उत्तर- जालौर दुर्ग
42 शक्तिशाली तोप गर्भ गुंजन कहां स्थित है
उत्तर- बूंदी का किला
43 वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का जन्म किस दुर्ग में हुआ था
उत्तर- कुंभलगढ़ दुर्ग में
44 चित्तौड़गढ़ दुर्ग में विजय स्तंभ का निर्माण किसने करवाया था
उत्तर- महाराणा कुंभा ने
45 जैसलमेर में 1505 ईसवी में वहां के शासक लुणकनसर के समय अर्ध शाका हुआ क्योंकि इसमें-
उत्तर- केसरिया हुआ, जोहर नहीं हुआ
दोस्तों यदि आपको राजस्थान के दुर्ग Question In Hindi – Best यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस राजस्थान के दुर्ग Question In Hindi – Best पोस्ट को Like & Comment करे तथा Share भी करे और हमे बताये भी ये पोस्ट आपको केसी लगी धन्यवाद – Pankaj Taak
- RRB NTPC EXAM 2020-21 GK Question Aaswer ALL SHIFT – BEST
- Rajasthan Map District Wise in Hindi – जिला दर्शन GK In Hindi
- Bharatpur ka Jat Vansh in Rajasthan – भरतपुर का जाट वंश
- Computer Related Full Form A to Z – Computer A To Z Full Form – Best
- Sarso Anusandhan Kendra Sewar Bharatpur – सरसों अनुसंधान निदेशालय सेवर भरतपुर – Best
टिप्पणियाँ(0)