Study Tricks - GK, Political, Geography, Science By Pankaj Taak Just another WordPress site

  • Study Trick
  • Science Question
  • Science Question In Hindi
  • General Knowledge

पर्यायवाची शब्द | Paryayvachi Shabd in Hindi (Synonyms) समानार्थी शब्द

लेखक: Sincere Taakसमय: 6 मिनट

Hello Friends, Welcome To Our Website, So Today We Are Telling You About Paryayvachi Shabd, So First Of All We Will Talk About What Is Paryayvachi Shabd. You Will Get Complete Information Related To. So Read The Post Completely..

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पर तो आज हम आपको पर्यायवाची शब्द के बारे में बता रहे है तो सबसे पहले बात करेंगे भी पर्यायवाची शब्द क्या है | तो इन सब की जानकारी के लिए POST को पूरा पढिये इस पोस्ट में आपको पर्यायवाची शब्द से संबंधित पूरी जानकरी मिलेगी. तो पोस्ट को पूरा पढिये..|

पर्यायवाची शब्द - भाषा में शब्द और अर्थ दोनों का अपना विशिष्ट स्थान एवं महत्त्व है। एक अर्थ के द्योतन हेतु एक शब्द विशेष होता है, परंतु भाषा-प्रयोग की दृष्टि से उस एक ही शब्द का अनेक बार प्रयोग उचित प्रतीत नहीं होता। ऐसी परिस्थिति में निहितार्थ की अभिव्यक्ति हेतु उसी के समान अर्थ प्रतीति कराने वाले अन्य शब्द का प्रयोग किया जाता है। ऐसे समानार्थी शब्द ही पर्यायवाची शब्द कहलाते हैं। अपनी भाषा-शैली को प्रभविष्णु बनाने एवं एक ही शब्द की अनेक बार आवृत्ति को रोकने हेतु पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग किया जाता है।

पर्याय का अर्थ है समान और पर्यायवाची शब्द से आशय है समान अर्थवाला शब्द। किंतु सामान्यतः कोई भी भाषा एक ही अर्थ के लिए एक से अधिक शब्दों को वहन नहीं करती। हर शब्द का न केवल अपना अलग अर्थ होता है बल्कि प्रत्येक शब्द का नवीन प्रयोग भी एक नए अर्थ को जन्म दे देता है। इसलिए एक ही अर्थ के लिए अनेक शब्दों का होना तो दूर उल्टे एक ही शब्द अनेक अर्थों का जनक हो जाता है। किंतु अर्थ की लगभग समानता रखनेवाले शब्दों को एक समूह विशेष में डाल दिया जाता है और उन्हें पर्यायवाची या समानार्थक शब्द कह दिया जाता है।

इसलिए बिल्कुल रूढ़ अर्थ में तो भाषा में पर्यायवाची शब्द नहीं होते किंतु एक अर्थ की विभिन्न छायाओं वाले लगभग पर्याय-से शब्द अवश्य होते हैं। पंकज और इंदीवर पर्यायवाची शब्द हैं किंतु दोनों के प्रयोग अलग-अलग संदर्भों में होते हैं; जैसे-वह इस गंदी राजनीति में भी पंकज (कीचड़ से उत्पन्न होनेवाला) की तरह अलग ( (ईमानदार) है।

कृष्ण का शरीर इंदीवर (नीले रंग का कमल) की तरह खिल रहा एक समृद्ध संस्कृति और भाषा का प्रमाण यह है कि वह अर्थ की थोड़ी-सी भी भिन्न छाया को व्यक्त करने के लिए किसी भिन्न शब्द का ही निर्माण करती है। इस प्रकार की अर्थ-सूक्ष्मताओं की अभिव्यक्ति के लिए अलग-अलग शब्दों के प्रयोग की दृष्टि से संस्कृत भाषा बहुत विकसित रही है। इसलिए संस्कृत के पर्यायवाची शब्द हिंदी में भी थाती के रूप में प्राप्त हो गए हैं

यद्यपि इन शब्दों के प्रयोग का संस्कृत जैसा खुलापन हिंदी में नहीं दिखाई देता। फिर भी परंपरा को व्यक्त करनेवाले हिंदी-संस्कृत के पर्यायवाची शब्दों की इस अमूल्य धरोहर से परिचित होना तथा उनके प्रयोग को अधिकाधिक व्यापक बनाना आवश्यक है।

Table of Contents

  • Paryayvachi Shabd in Hindi - 100 पर्यायवाची शब्द हिंदी में
    • पर्यायवाची शब्द - 50 पर्यायवाची शब्द हिंदी में
    • Paryayvachi Shabd in Hindi - 3000 पर्यायवाची शब्द
    • Paryayvachi Shabd in Hindi - 500 पर्यायवाची शब्द
    • Paryayvachi Shabd in Hindi - पर्यायवाची शब्द की परिभाषा
    • Paryayvachi Shabd in Hindi - paryayvachi shabd in hindi pdf
    • Paryayvachi Shabd in Hindi - 1000 पर्यायवाची शब्द हिंदी में

Paryayvachi Shabd in Hindi - 100 पर्यायवाची शब्द हिंदी में

  • अग्नि - आग, अनल, पावक, दहन, वह्नि, कृशानु ।
  • अतिथि - अभ्यागत, पाहुन, मेहमान, आगन्तुक ।
  • अमृत - सुधा, (सोम) पीयूष, अर्मी, अमिय, सुरभोग, देवभोग ।
  • अपमान - अनादर, अवज्ञा, अवहेलना, अवमान, तिरस्कार ।
  • अलंकार - आभूषण, भूषण, विभूषण, गहना, जेवर।
  • अश्व - घोड़ा, हय, हरि, घोटकं, बाजि, सैन्धव, तुरंग ।
  • अंसुर - दनुज, दैत्य, दानव, राक्षस, तमचर, निशाचर रजनीचर
  • अहंकार- गर्व, दुर्प, दंभ, घमण्ड, मद, मान।
  • अंधकार - तम, तमस, तिमिर तमिस्र, अंधेरा, अंधियारा।
  • आकाश - नभ, गगन अम्बर अन्तरिक्ष, अनन्त, व्योम, शून्य । पुष्कर
  • आँख - नेत्र, नयन, चक्षु, लोचन, दृग, अक्षि ।
  • इच्छा _ आकांक्षा, अभिलाषा, कामना, चाह, लिप्सा, लालसा ।
  • इंद्र - सुरेश, सुरपति, देवराज मेघराज, शक्र, शचीपति, देवेन्द्र ।
  • उपवन - बाग बगीचा, उद्यान, वाटिका, गुलशन।
  • कच - बाल, केश कुन्तल, चिकर, अलक, रोम, शिरोन्हि ।
  • कंठ - ग्रीवा, गर्दन, गला, शिरोधरा)
  • कपड़ा - पटू चीर, वसन, अम्बर) वस्त्र, दुकूल, परिधान ।
  • कबूतर - कृपोत, रक्तलोचन, पारवतो कूलरव, हारिल।
  • कमल - जलज, पंकज, सरोज, अरविन्द, राजीव, शतदल, पुण्डरीक, इन्दीवर ।
  • कान - कर्ण, श्रवण, श्रोत. श्रुतिपुट।
  • कामदेव - मदन, मनोज, अनंग, काम, रतिपति, पुष्पधन्वा, मन्मथ ।
  • गर्व - दर्प, अभिमान, घमंड, अकड़, दंभ ।
  • गुप्त - अप्रकट, गूढ़, प्रच्छन्न, निभृत, अदृश्य, अप्रकट ।
  • गोरव - बड़प्पन, महत्त्व, गुरुता, सम्मान, मान ।
  • गरीब - निर्धन, दरिद्र, अकिंचन, दीन, कंगाल ।
  • घी - घृत, हव्य, सर्पि, आज्य, अमृत नवनीत
  • घड़ा - घट कलश, कुंभ, कुट)
  • घटा - कादंबिनी, घनावली, घनाली, मेघमाला, मेघाली ।
  • घाटा - हानि, नुक़सान, क्षति, टोटा।
  • घाव - नासूर, फोड़ा, व्रण।
  • घेरा - मंडल वलय वृत, चक्कर, दायरा ।
  • घृणा - घिन, जुगुप्सा, अरुचि नफ़रत ।
  • चतुर - नागर, प्रवीण, कुशल, होशियार विज्ञ, विदग्ध, दक्ष, निपुण, चालाक, पटु ।
  • चंदन - मलय श्रीखंड, मंगल्य, गंधसार, सर्पावास, गंधराज ।
  • चरण - पाद, पद, पैर, पाँव, पग।
  • चरित्र - आचरण, व्यवहार, आचार, शील, चालचलन ।
  • चाँद - चंद्र, चंद्रमा, शशि, निशाकर, कलानाथ, सोम, विधु, क्षपाकर, मृगलांछन,
  • सुधाकर, सुधांशु, हिमांशु, द्विजराज, अमृतनिधान, राकेश, शशांक, मृगांक,
  • इंदु, मयंक, राकापति, रजनीपति, निशानाथ, तारकेश्वर, महताब।
  • चांदनी - चंद्रिका, ज्योत्स्ना, कौमुदी, उजियारी, हिमकर, चंद्रमरीचि, अमृतद्रव,
  • कलानिधि ।
  • चांदी - रजत, रूपक, रूपा, रौप्य कलधौत रूप्य, जातरूप
  • चिन्ह - निशान, पहचान, लक्षण, अलामत
  • चोर - तस्कर, मोषक, कुंभिल, रजनीचर, खनक
  • चोक्कना - सतर्क, सावधान, चौकस, सचेत, सजग, सावचेत् ।
  • छानबीन - जाँच-पडताल पूछताछ, तफ़तीश, तहक़ीक़ात, जाँच ।
  • छिद्र - छेद, सुराख, रंधू ।
  • छुटकारा - मुक्ति, मोक्ष, रिहाई, निस्तार, निजात ।
  • छुट्टी - अवकाश, फर्सत, रुखसते, विश्राम, विराम ।
  • छूट - रियायत, सहूलियत, कटौती, सुविधा ढील ।
पर्यायवाची शब्द | Paryayvachi Shabd in Hindi (Synonyms) समानार्थी शब्द
पर्यायवाची शब्द | Paryayvachi Shabd in Hindi (Synonyms) समानार्थी शब्द

पर्यायवाची शब्द - 50 पर्यायवाची शब्द हिंदी में

  • जल - नीर, सलिल, वारि, जीवन, तोय, उदक, पानी, पय अंबु, अमृत, अंभ, आप रस,
  • आब
  • जन - मनुष्य, मनुज, व्यक्ति, लोक, नर, लोग।
  • जगत - विश्व, दुनिया, संसार, भव, जगती, जग, जहान ।
  • जीभ - जिहवा, रसना, रसज्ञा, रसिका, रसला, ज़बान ।
  • जीब - प्राणी, प्राण, चैतन्य, जान, जीवन
  • जलयान - जहाज़ पोत ।
  • जड़ - निर्जीव, अचेतन, स्थावर, अचर, प्राणरहित ।
  • जड़ता - स्थिरता, निश्चेष्टता, अचलता, गतिहीनता, निष्क्रियता ।
  • जय - विजय, जीत, फ़तह ।
  • जल्दी - शीघ्रता, त्वरा, हड़बड़ी, फुरती, उतावली ।
  • जवान - युवा, युवक, तरुण, किशोर, वयप्राप्त ।
  • जवानी - यौवन, तरुणाई, युवावस्था ।
  • जागरूक - सजग, चेतन, सचेत, चौकस, प्रबुद्ध ।
  • जिम्मा - दायित्व, उत्तरदायित्व, जवाबदेही जिम्मेदारी ।
  • जीविका - आजीविका, वृत्ति रोज़ी, गुज़ारा, रोटी।
  • झरना - प्रपात, सोता, निर्झर, स्रोत, उत्स ।
  • झूट - असत्य, मृषा, मिथ्या, अनृत।
  • झंडा - पताका, ध्वज, निशान ध्वजा, केतन, वैजयंती
  • झरोखा - वायातन, गवाक्ष, रोशनदान।
  • झाई - परछाई, बिंब, प्रतिच्छाया, झलक ।
  • झिझक - संकोच, दुविधा, अनिर्णय, हिचकिचाहट।
  • झोपडी - पर्णकुटी, छानी, कुंज कुटिया, झूपा
  • टक्कर - ठोकर, भिड़ंत, संघात, समाघात, धक्का ।
  • टेढ़ा - कुटिल, तिरछा, बलदार वक्र, टेढा-मेढ़ा ।
  • डांवाडोल - ढुलमुल, अस्थिर, अदृढ़, ढीला, विचलित ।
  • डंग - रीति, तरीक़ा, विधि ।
  • डाड्स - आश्वासन तसल्ली, दिलासा, सांत्वना इतमीनान, धीरज ।
  • दिठाई - धृष्टता अशिष्टता, अविनय, बेशरमी, प्रगल्भता ।
  • तरु - पेड़, वृक्ष, पादप, सरोरुह विटप, द्रुम, रूख, गाछ, अगम ।
  • तलवार - खडग, असि, चंद्रहास, करवाल, कृपाण ।

Paryayvachi Shabd in Hindi - 3000 पर्यायवाची शब्द

  • तालाब - सिर, तडाग, पद्माकर, जलाशय, पुष्कर, सरोवर, सरसी, हृद, ताल।
  • तारा - तारक, उड्डुगन, नक्षत्र, उडु, सितारा।
  • तरकश - तूणीर, तूणी, निषंग, तूण, उपासंग ।
  • तोता - शुक, कीर, सुग्गा दाडिमप्रिय,रक्ततुंड, सुआ ।
  • तांबा - ताम्र, तामा, रक्तधातु, ताम्रक ।
  • तकरार - विवाद, झगड़ा, लड़ाई, कहासुनी, रार, तू-तू-मैं-मैं।
  • तकलीफ - कष्ट-दर्द, पीड़ा, क्लेश, रोग, बीमारी।
  • तटस्थ - उदासीन, निरपेक्ष, निष्पक्ष, बेलाग )
  • तत्पर - उद्यत तैयार, मुस्तैद, कटिबद्ध, सन्नद्ध ।
  • तनिक - जरा, थोड़ा, किंचित, लेशमात्र, रंचमात्र ।
  • तात्पर्य - अभिप्राय, अर्थ, मतलब, मायने, आय
  • तालमेल - सामंजस्य, समन्वय, संगति, सामरस्य, सुस्वरता, संगति ।
  • तीव्र - तेज़, तीक्ष्ण, प्रखर, पैना, छिप्र
  • तिरस्कार - अपमान, उपेक्षा, निरादर, अवमानना, बेइज़्ज़ती।
  • तूफान - झंझा, झंझावात, अंधड़, आँधी।
  • तेजस्वी - वर्चस्वी, प्रतापी, तेजवान, कांतिमय, तेजोमय ।
  • थकान - थकन, थकावट, श्रांति, क्लांत ।
  • थोथा - खोखला, पोला, खाली, छूछा, रिक्त
  • दांत - दंत, दुविज रद, दशन, रदन ।
  • दास - नौकर, चाकर, भृत्य, सेवक, किंकर, अनुचर, परिचर, परिचारक, सेवादार ।
  • दिन - दिवस वासर वार ) (RAS-82, 83, अगस्त, 2000)
  • देवता - देव, सुर, अमर, अजर (विवुध) त्रिदश) भगवान। (UPPCS-89)
  • दानव - राक्षस, असुर, दैत्य, दनुज, निशाचर (रजनीचर दमुल ।
  • देह - शरीर, काय, वपु, घट, काया, गात विग्रह।
  • दीन - ग़रीब, विपन्न, हीन, निर्धन, बेचारा मलिन अकिंचन ।
  • दुःख - वेदना, पीड़ा, यातना, खेद, यंत्रणा, कष्ट, संकट, क्लेश, व्यथा, क्षोभ, विषाद, संताप ।
  • दुर्गा - चंडी, चामुंडा, कामाक्षी, शांभवी कालिका, सिंहवाहिनी, चंडिका, कल्याणा, सुभद्रा, महागौरी ।
  • द्रव्य - धन, संपत्ति, वित्त, संपदा, दौलत, विभूति, समृद्धि

Paryayvachi Shabd in Hindi - 500 पर्यायवाची शब्द

  • दूध - पय क्षीर दुग्ध गोरस
  • दक्ष - चतुर, कुशल, ब्रह्मा का पुत्र ।
  • दंड - डंडा, लाठी, दमन ।
  • दीपक - दीप, प्रदीप, दीया, ज्योति, गृहमणि ।
  • दुर्जन - दुष्ट, पामर, नीच, खल।
  • दंग - विस्मित चकित, स्तब्ध, हक्का-बक्का, हैरान ।
  • दंगा - उत्पात, फसाद, उपद्रव, ऊधम, झगड़ा।
  • दया - करुणा, रहम, तरस, अनुकंपा ।
  • दरवाजा - द्वार, किवाड़, पल्ला, कपाट ।
  • दिव्य - अलौकिक, लोकोत्तर, लोकातीत
  • दुर्गम - दुस्तर, विकट, औघट, कठिन ।
  • दुविधा - धर्मसंकट, असमंजस, ऊहापोह, आगा-पीछा, कशमकश ।
  • द्वेष - बैर, विरोध, शत्रुता, दुश्मनी, ख़ार।
  • धर्म - पुण्य, सत्कर्म, सुकृति, कर्तव्यं ।
  • पंथ संप्रदोय, मत, मार्ग ।
  • धरती - पृथ्वी, धरा, वसुंधरा, मेदिनी, इला, भू, धरणी, भूमि, मही, अचला, अवनी
  • धनुष - धनु, कोदंड, शरासन कमान, चाप विशिखासन।
  • धुप - आतप, घाम, निदाघ, द्योत, धर्म ।
  • धूल - रज, रेणु, धूलि, मिट्टी, मृदा, माटी, मृत्तिका।
  • धुंध - कुहासां, कुहरा, नीहार ।
  • ध्रुव - स्थिर, अचल पक्का, अटल, निश्चित ।
  • ध्यान - एकाग्रता, तन्मयता, मनोयोग, लीनता, तल्लीनता ।
  • धीरज - धैर्य, सब धीरता, संतोष तोष ।
  • नरक - यमपुर, यमलोक, रौरव, दुर्गति ।
  • नदी - सरिता, वाहिनी, तटिनी, स्रोतस्विनी, तरंगिणी, शैवालिनी, आपगा (शैलजा,
  • सिंधुगामिनी, निम्नगा,।
  • नारद - देवर्षि ब्रह्मर्ष, (ब्रहमपुत्र)।
  • नाव - तरिणी, तरी, नैया, नौका, जलयान, नौ, पतंग, बेड़ी।
  • निर्मल - स्वच्छ, अमल, शुद्ध, पवित्र, पावन, विमल ।
  • निशा - रात, रात्रि, रजनी, निशि, विभावरी, यामिनी, क्षपा, तमिस्रा, निशीथ, शर्वरी, रैन।

Paryayvachi Shabd in Hindi - पर्यायवाची शब्द की परिभाषा

  • नाश - ध्वंस, क्षय, विनाश, प्रलय, अवसान ।
  • निस्स्तब्धता - नीरवता, सन्नाटा, खामोशी, शांति, चुप ।
  • पान - तांबूल, नागबेल, मुखमंडन, बालदल, मुखभूषण ।
  • पिता - जनक, बाप तात) पितृ ।
  • पर्याप्त - प्रभूत, भरपूर, यथेष्ट, विपुल, काफ़ी, बहुत।
  • पत्थर - प्रस्तर, पाषाण, पाहन उपल, अश्म शिला।
  • पराग - पुष्परज, रज, पुष्पधूलि, केशर, कुसुमराज
  • पहाड़ - गिरि, अद्रि, पर्वत, भूधर, महीधर, अचल शैल, नग, धरणीधर
  • पक्षी - खग, पखेरू, विहंग, नभचर, शकुंत, चिड़िया, दुविज
  • नारी - स्त्री, महिला, औरत, वामा, रमणी, वनिता, ललना, कामिनी, भामिनी, अबला ।
  • नेता - नायक प्रमुख, सरदार, अगुआ, प्रधान
  • नम्र - विनीत, शिष्ट, सुशील, विनयी, विनयशील ।
  • नया - नूतन, नव, नवीन, नव्य, नवेला, अभिनव ।
  • नाजुक - कोमल, सुकुमार, मृदुल, स्निग्ध, मसृण ।
  • निंदा - बदनामी, बुराई, अपयश, अपवाद
  • निकट - पास, समीप, क़रीब, आसन्न निकटस्थ ।
  • निचोड़ - सार, सारांश, अभिप्राय, तात्पर्य ।
  • निजी - अपना, स्वीय, स्वकीय, खुद का, व्यक्तिगत ।
  • निढाल - थका-माँदा, शिथिल, अशक्त, सुस्त, उत्साहहीन ।
  • नियति - प्रारब्ध, भाग्य, होनी, भावी, दैव्य।
  • नितन्तर - लगातार, बराबर, हमेशा, सदा ।
  • निर्दय - निष्ठुर, दयाहीन, निर्भय, बेदर्द, बेरहम।
  • निर्दोष - दोषहीन बेक़सूर, बेगुनाह, निरपराध, अदोष, दोषरहित ।
  • निडर - निर्भय, बेधड़क, बेखौफ़, निधड़क।
  • प्रिय - प्यारा, पति, स्वामी, प्राणेश, विल्लभ (भर्ता भरतार प्राणाधार ।
  • पति - स्वामी, बालम, साँई।
  • पार्वती - गिरिजा, गौरी, शैलसुता, अपर्णा शैलजा शिवानी भवानी दुर्गा ।
  • प्रभा - आभा द्युति, छवि, दीप्ति।
  • पुत्र - सुत, तनय, आत्मज नंदन, पूत, बेटा लडका लाल, वत्स, तनुज

Paryayvachi Shabd in Hindi - paryayvachi shabd in hindi pdf

  • पुत्री - सुता, तनया, आत्मजा, नंदिनी, दुहिता, बेटी, लड़की, तनुजा ।
  • प्रकाश - आलोक, उजाला, आभा, प्रभा, ज्योति, युति, दीप्ति, छवि ।
  • पवन - अनिल, वायु, वात मारुत, समीर, समीरण, समान वयार
  • प्रात - प्रभात, उषा, अहर्मुख, अरुणोदय, प्रातःकाल ।
  • पत्नी - गृहिणी, अर्धांगिनी, बहू, वधू द्वारा भार्या कलत्र।
  • पंडित - विद्वान,मनीषी (बुध कोविद, विचक्षण, बुद्धिमान, प्राज्ञ, सुधी
  • पूजा - उपासना, अर्चना, आराधना, भक्ति
  • प्रेम - स्नेह, अनुराग, प्रीति, राग।
  • प्रतिष्ठा - मान, आदर, इज़्ज़त, आबरू गरिमा, आन, गौरव।
  • पता - दल, पर्ण, पल्लव ।
  • पुरष्कार - पारितोषिक, ईनाम, विजयोपहार ।
  • पाला - हिम, नीहार, तुषार ।
  • प्रस्तावना - भूमिका, प्राक्कथन, आमुख, उपोद्घात, लेखकीयः ।
  • पराक्रम - शक्ति, पौरुष, ताक़त, पुरुषार्थ
  • पराजित - परास्त, विजित, हारा हुआ, पराभूत
  • परिपाटी - रीति, प्रणाली, पद्धति, ढंग तरीका ।
  • परिवार - कुटुंब, कुनबा खानदान, घराना, कुल
  • परिष्कार - शुद्धि, सफ़ाई, संस्कार, संशोधन परिमार्जन ।
  • परोक्ष - अप्रत्यक्ष, ओझल, तिरोहित, अगोचर, गुप्त ।
  • पल्लव - कोंपल, किसलय, पर्ण पत्ती, पात।
  • पशु - जानवर, चौपाया, चतुष्पद, मवेशी, जंतु ।
  • प्रत्यक्ष - सम्मुख, समक्ष, सामने, साक्षात दृष्टिगोचर ।
  • प्रयत्न - चेष्टा, प्रयास, कोशिश, उद्योग उद्यम
  • प्रशंसा - सराहना, बड़ाई, तारीफ, श्लाघा, गुणगान, स्तुति।
  • प्रसन्न - हर्षित, आनंदित, खुश, प्रफुल्ल, आह्ह्लादित ।
  • प्रसिद्ध - विख्यात, प्रख्यात, मशहूर, नामवर ।
  • फ़िराक - चिंता, सोच, फिक्र ।
  • फूल - पुष्प, पुहुप, कुसुम, सुमन, प्रसून, गला गुल
  • बाण - शर, सायक, नाराच विशिख) शिलीमुख, पत्री, तीर, आशुग।
  • बंदर - मर्कट, हरि शाखामग, कपि, वानर, कीश
  • बिजली - विदयुत, चपला, तड़ित, दामिनी, घनदाम, बीजुरी, सौदामिनी, क्षणप्रभा, घन्नवली, चंचला
पर्यायवाची शब्द | Paryayvachi Shabd in Hindi (Synonyms) समानार्थी शब्द
पर्यायवाची शब्द | Paryayvachi Shabd in Hindi (Synonyms) समानार्थी शब्द

Paryayvachi Shabd in Hindi - 1000 पर्यायवाची शब्द हिंदी में

  • बादल - मेघ, पयोधर जलधर, नीरद, पयोद, घन, वारिद, अंबुद्ध, बलाहक ।
  • ब्राह्मण - दिवज भूदेव, भूसुर, वित्र, अमजन्मा (महीदेव। (RAS-82, 83)
  • बुद्धि - मति, प्रज्ञा, विषणा मनीषा थी।
  • ब्रह्मा - चतुरानन, हिरण्यगर्भ, आत्मभू, लोकेश विधि स्रष्टा विरंचि नाभिज, विधाता, प्रजापति ।
  • बहुत - प्रचुर, प्रभूत, अति, पर्याप्त, अमित, अत्यंत ।
  • बलराम - बलभद्र, हलधर, हलायुध, हली मूसली, रवेतीरमण, राम।
  • बरसात - बारिश, वर्षा पावस वृष्टि दुर्दिन वर्षण
  • बरतन - पात्र वासन भांडा ।
  • बसंत - ऋतुराज, मधुमास, कुसुमाकर, माधव पिकमित्र ।
  • बहिन - सहोदरा, भगिनि, बांधवी, सहगर्भिणी । (RTS-84)
  • बाघ - शार्दूल व्याघ्र, चित्रक ।
  • बाधा व्यवधान, रुकावट रोक, अड़चन, विघ्न, अटकाव ।
  • बचाव - त्राण रक्षा हिफाजत, प्रतिरक्षा।
  • बडप्पन - बड़ाई, महत्ता, महत्त्व, गरिमा, वरीयता ।
  • बढ़ावा - प्रोत्साहन, उकसाव, उत्साह, प्रेरणा, उभाड़ ।
  • बुढ़ापा - जरा वृद्धावस्था, वृद्धत्व, जीर्णावस्था ।
  • बेचेन - व्याकुल, विकल, बेताब, चिंतातुर, अशांत ।
  • भय - डर, त्रास, भीति, विभीषा, आतंक ।
  • भोरा - भ्रमर भवरा मधुप, भृंग, अलि, षट्पद्, विरेफ, मधुकर
  • भाई - भ्राता, सहोदर, बंधु, भैया, सगर्भा, सजाता ।
  • भेंस - महिषी कासरी, सैरिभी, (लुलापा ।
  • भंग - ध्वंस, नाश, क्षय, विनाश, तबाही, बरबादी ।
  • भंगुर - भग्नशील क्षणिक नाशवान नश्वर क्षणभंगुर ।
  • भिक्षा - भीख, याचक-वृत्ति मधुकरी
  • भूखा - बुभुक्षित, भुक्खड़, क्षुधातुर, क्षुधार्त, क्षुधालु ।
  • मछली - मत्स्य, मीन, शफरी झख, सकर
  • महादेव - शिव, शम्भू, पशुपति, महेश्वर, शंकर, विधुशेखर, इंदुशेखर, शशिशेखर, बुतेश

दोस्तों यह थी Paryayvachi Shabd in Hindi | उम्मीद है आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा यदि आपको Paryayvachi Shabd से RELETED कोई Question और Suggestion देना चाहे तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताये धन्यवाद....|

  • Paryayvachi Shabd in Hindi
  • Paryayvachi Shabd
  • 100 का पर्यायवाची शब्द क्या है?
  • 10 पर्यायवाची शब्द क्या है?
  • 47 पर्वत का पर्यायवाची क्या होगा?
  • पर्यायवाची शब्द कौन सा है?
  • 100 पर्यायवाची शब्द हिंदी में
  • 50 पर्यायवाची शब्द हिंदी में
  • 10 पर्यायवाची शब्द हिंदी में
  • 20 पर्यायवाची शब्द हिंदी में
  • 3000 पर्यायवाची शब्द
  • 500 पर्यायवाची शब्द
  • समानार्थी शब्द हिंदी १०००
  • पर्यायवाची शब्द की परिभाषा

टैग: 10 पर्यायवाची शब्द क्या है? 10 पर्यायवाची शब्द हिंदी में 100 का पर्यायवाची शब्द क्या है? 100 पर्यायवाची शब्द हिंदी में 20 पर्यायवाची शब्द हिंदी में 3000 पर्यायवाची शब्द 47 पर्वत का पर्यायवाची क्या होगा? 50 पर्यायवाची शब्द हिंदी में 500 पर्यायवाची शब्द Paryayvachi Shabd Paryayvachi Shabd in Hindi पर्यायवाची शब्द की परिभाषा पर्यायवाची शब्द कौन सा है? समानार्थी शब्द हिंदी १०००

शेयर करें
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp
« Previous How Important Is Understanding Of Comparing Numbers?
Next »

लेखक: Sincere Taak

मेरा नाम पंकज टाक है और मैं इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ, मैं राजस्थान का निवासी हूँ। हमने अपने देश और देश के लोगों की मदद करने के लिए इस वेबसाइट को बनाया है।
यहां यह वर्णन करना मुश्किल है कि मैं दूसरों की मदद करने के काम में कितना खुश हूं। मेरा यह जुनून दिन-प्रतिदिन बढ़ता रहा और बाद में मैंने इसके लिए इंटरनेट चुना।

Reader Interactions

टिप्पणियाँ(0)

टिप्पणियाँ दिखाएं

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

Recent Posts

  • पर्यायवाची शब्द | Paryayvachi Shabd in Hindi (Synonyms) समानार्थी शब्द
  • How Important Is Understanding Of Comparing Numbers?
  • IMC FULL FORM IN HINDI | IMC क्या है | IMC की पूरी जानकरी
  • Hindi Ginti : 1 से 100 तक हिन्दी में गिनती - Number Counting in Hindi
  • Static GK Pdf In Hindi Download PDF

Recent Comments

  • Deepu on राजस्थान की प्रमुख हवेलिया | Rajasthan Ki Pramukh Haweliya
  • Anmol yadav on श्रृंगार रस – परिभाषा, भेद और उदाहरण | Shringar Ras In Hindi - Shringar Ras Ke Udaharan
  • Pinkideepk on राजस्थान के लोकगीत एवं लोक नृत्य Rajasthan Ke Lokgeet v Nrtay Question In Hindi - Best
  • AC Prashant on राजस्थान की चित्रकला - Rajasthan Ki Chitrkalaa In Hindi

Archives

  • January 2023
  • October 2021
  • June 2021
  • May 2021
  • April 2021
  • March 2021
  • February 2021
  • December 2020
  • November 2020
  • October 2020
  • September 2020
  • August 2020
  • July 2020

Categories

  • General Knowledge
  • math questions
  • rajasthan gk
  • Reasoning Question
  • rrb railway ntpc d-group question
  • Science Question
  • Science Question In Hindi
  • Study Trick
  • WHO Full Form in Hindi

कॉपीराइट © 2016–2020हमारे बारे मेंसम्पर्क करेंप्राइवेसीसाइटमैपटॉप पर जाएँ।