Study Tricks - GK, Political, Geography, Science By Pankaj Taak Just another WordPress site

  • Study Trick
  • Science Question
  • Science Question In Hindi
  • General Knowledge

राजस्थान की बावडिया Rajasthan ki bavdiya In Hindi – Best

लेखक: Sincere Taakश्रेणी: General Knowledge, rajasthan gk, Science Question In Hindi, Study Trickसमय: 5 मिनट

हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी website पर तो दोस्तों आज में आपको राजस्थान की बावडिया Rajasthan ki bavdiya In Hindi – Best उपलब्ध करूँगा जो हर बार परीक्षा में पूछे जाते है |राजस्थान की बावडिया Rajasthan ki bavdiya In Hindi – Best  पिछले कई पेपरों में पूछे जा चुके है

Table of Contents

  • राजस्थान की बावडिया Gk Question
  • Rajasthan ki bavdiya In Hindi
  • Rajasthan ki bavdiya Gk Question
    • Keyword

राजस्थान की बावडिया Gk Question

राजस्थान की बावडिया Rajasthan ki bavdiya In Hindi – Best Gk Question In Hindi आगे आने वाले पेपरों में आने की संभावना ज्यादा बनी रहती है इस Website पर आपको अलग अलग मिलते रहेंगे |

Gk Question राजस्थान की बावडिया Rajasthan ki bavdiya In Hindi परीक्षा में पूछे जाते है जैसे SSC Bank Railway Police UPSC आदि परीक्षा में |

Rajasthan ki bavdiya In Hindi

राजस्थान में बावड़ी अथवा बाव का तात्पर्य एक विशेष प्रकार के जल स्थापत्य से हैं जिसमें एक गहरा कुआं अथवा एक बड़ा कुंड होता है इसमें पानी की सतह तक जानने के लिए सीढ़ियां बनी होती है इन पर अलंकृत द्वार सुंदर तोरण तथा देवी-देवताओं की प्रतिमाएं बनाई जाती है


देश में बावडीयों का प्रचलन राजस्थान में गुजरात में सबसे अधिक है
तालाब का ही सुव्यवस्थित और सुसज्जित रूप कुंड या बावड़ी होता है
प्राचीन शिलालेखों में बावड़ी के संस्कृत रूप वापी के उल्लेख प्रथम शताब्दी में मिलते हैं


अमलेश्वर की बावड़ी यह प्रारंभिक कालीन शुंग कालीन बावड़ी है
सर्वप्रथम बावड़ी निर्माण राव जोधा ने करवाया था
राजपूताना में बावरियों का विवाद इमारत खाना था

Rajasthan ki bavdiya In Hindi
अपराजिता में पृच्छा के अध्याय क्षेत्र में बावडियों के चार प्रकार बताए गए हैं
नंदा- इसमें एक दो द्वार तथा तीन कूट होते हैं बावड़िया मनोकामनाएं पूर्ण करती थी
भद्रा- दो दीवारों एवं षट कूट वाली सुंदर बावड़ी
जया- देवता के लिए भी दुर्लभ बावड़ी जया में तीन द्वार व नो कूट होते थे
सर्वतोमुख- मुख्य इसमें चार द्वार तथा बारह सुंदर कोट होते थे


बावरियों के निर्माण में बंजारों का सर्वाधिक योगदान रहा है
कालिदास मेघदूत में यक्ष द्वारा अपने घर के भीतर बावड़ी का वर्णन किया है
सुंदरकांड में अशोक वाटिका में हनुमान ने ऐसी बावड़ी देखी जिनमें पीले रंग के कमल खिले हुए
आभानेरी बावड़ी दौसा ओसिया बावड़ी जोधपुर तथा भीनमाल बावड़ी जालौर इन तीनों बावडियों में भीतरी आवास आज भी देखी जा सकती हैं

राजस्थान की बावडिया Rajasthan ki bavdiya In Hindi
राजस्थान की बावडिया Rajasthan ki bavdiya In Hindi

Rajasthan ki bavdiya In Hindi
राजस्थान की प्रारंभिक बावडियों में अंबलेश्चर की सुगन कालीन बावड़ी विशेष महत्व की है क्योंकि यह आकार में गोल और पाषाण जड़ित है
बावड़ी का मूल नाम है वापी जिसे अंग्रेजी में स्टेपवेल सीडीओ वाला कुआं भी कहते हैं
छोटी काशी बूंदी में सैकड़ों बावड़िया हैं इसलिए बूंदी शहर को स्टेप वेल ऑफ सिटी के नाम से जाना जाता है

Rajasthan ki bavdiya In Hindi
दूध बावड़ी माउंट आबू सिरोही में स्थित है
नौलखा बावड़ी डूंगरपुर स्थित है जो राजा अस कर्ण की रानी प्रीमल देवी द्वारा निर्मित है
प्रतापगढ़ बावड़ी देवलिया प्रतापगढ़ में स्थित है

Rajasthan ki bavdiya In Hindi
लंबी बावड़ी धौलपुर में स्थित है यह सात मंजिला बावड़ी है
कबीर साहिब की दरगाह बावडी करौली में स्थित है
आभानेरी की चांद बावड़ी धौलपुर जिले में स्थित है
डग सागर तालाब झालावाड़ में स्थित है

Rajasthan ki bavdiya In Hindi
चमन बावड़ी भीलवाड़ा में स्थित है
बाई जी बावड़ी बनेड़ा भीलवाड़ा में स्थित है
बिनोता की बावड़ी चित्तौड़गढ़ में स्थित है इसका निर्माण सूरज सिंह शक्तावत ने करवाया था बिनोता बावड़ी के उत्तर में विशाल दरवाजा है जिसे हाथी दरवाजा कहते हैं

बड़गांव की बावड़ी कोटा में स्थित है इसका निर्माण कोटा के तत्कालीन शासक 17 साल की पटरानी जादौन ने करवाया था
शीला तथा पन्ना मीना बावड़ी अजमेर में स्थित है तोरण बावरी में हाथियों गणेश विष्णु तथा सरस्वती के प्रतिमा उकेरी गई है

Rajasthan ki bavdiya Gk Question


साबू नाथ की बावड़ी बूंदी में स्थित है
मेघनाथ की बावड़ी बूंदी में स्थित है
दमरा बावड़ी व्यास बावड़ी बूंदी में स्थित है


अजबगढ़ भानगढ़ बावड़ी अलवर में स्थित है
बालचंद पाड़ा की बावड़ी बूंदी में स्थित है
माता की बावड़ी दावा की बावड़ी बूंदी में स्थित है


नाहर घुस की बावड़ी बूंदी में स्थित है
पठान की बावड़ी बूंदी में स्थित है
मोचियों की बावड़ी बूंदी में स्थित है
सांमरिया की बावड़ी दीवान की बावड़ी बूंदी में स्थित है


अनारकली की बावड़ी भावलदी बावड़ी बूंदी में स्थित है
श्याम बावड़ी बूंदी में स्थित है
नाथ की बावड़ी बूंदी में स्थित है
चेन राय की करीला की बावड़ी बूंदी में स्थित है


माननासी बावड़ी बूंदी में स्थित है
मनोहर बावड़ी डाकरा बावड़ी बूंदी में स्थित है
चंपा बाग की बावड़ी बूंदी में स्थित है जो गर्मी में शीतल जल के लिए प्रसिद्ध है

Rajasthan ki bavdiya In Hindi
रानी जी की बावड़ी बूंदी में स्थित है रानी जी की बावड़ी रामराज अनिरुद्ध की रानी नाथ वती द्वारा 1669 में निर्मित सबसे लंबी बावड़ी है
इसकी गणना एशिया की सर्वश्रेष्ठ बावड़ियों में होती है
भिस्तियों की बावड़ी बूंदी में स्थित है
इसका अकार अंग्रेजी अक्षर L के समान होता है

राजस्थान की बावडिया Rajasthan ki bavdiya In Hindi
राजस्थान की बावडिया Rajasthan ki bavdiya In Hindi


गुल्ला गुलाब बावड़ी बूंदी में स्थित है इसे गुलाब बावड़ी कहा जाता है यह बावड़ी कुंडली आकार की होती है या दिन के तीसरे पहर में अपने आप ही पानी से भर जाती है
दरिया शाह की बावड़ी टोंक में स्थित है
डवाजा की बावड़ी टोंक में स्थित है


धाबाई जी की बावड़ी नानकपुरिया बूंदी में स्थित है यह बावड़ी शत्रु शुक्ल की रानी की दासी अनारकली द्वारा बनाई गई है
गुलाब बावड़ी बूंदी में स्थित है
जालाप बावड़ी जोधपुर में स्थित है

Rajasthan ki bavdiya In Hindi
चेतन दास की बावड़ी झुंझुनू में स्थित है
नई सड़क बावड़ी जोधपुर में स्थित है
मंडोर बावड़ी जोधपुर में स्थित है
नापर जी की बावड़ी जोधपुर में स्थित है


गोररूंधा बावड़ी जोधपुर में स्थित है
व्यास बावड़ी जोधपुर में स्थित है
चतानियां की बावड़ी जोधपुर में स्थित है
सुमन वोहरा की बावड़ी जोधपुर में स्थित है


अनारा बावड़ी जोधपुर में स्थित है
नैनसी बावड़ी जोधपुर में स्थित हैं
धाय बावड़ी जोधपुर में स्थित है
ईदगाह बावड़ी जोधपुर में स्थित है
हाथी बावड़ी जोधपुर में स्थित है
खरबूजा बावड़ी जोधपुर में स्थित है
राजाराम की बावड़ी जोधपुर में स्थित है

व्यास जी की बावड़ी जोधपुर में स्थित है
शिव बावड़ी जोधपुर में स्थित है
पांचवा मंजीषा बावड़ी जोधपुर में स्थित है
राम बावड़ी जोधपुर में स्थित है

Rajasthan ki bavdiya In Hindi
रघुनाथ बावड़ी जोधपुर में स्थित है
एक चटान बावड़ी मंडोर जोधपुर में स्थित है
चांद बावड़ी आभानेरी दौसा में स्थित हैं
हाड़ी रानी की बावड़ी टोडारायसिंह टोंक में स्थित है

Rajasthan ki bavdiya In Hindi
तुलस्यानो की बावड़ी झुंझुनू में स्थित है
खेतानों की बावड़ी झुंझुनू में स्थित है
तापी बावड़ी जोधपुर में स्थित है यह बावड़ी जोधपुर शहर की बावड़ी में सबसे लंबी बावड़ी है

Rajasthan ki bavdiya In Hindi
बड़ी बावड़ी जयपुर आगरा सड़क पर भंडारों ग्राम में किवदंती के अनुसार इसका निर्माण ठाकुर दिलीप सिंह दौलतिया ने 1732 में शिल्पीयो से एक ही रात में करवाया था
जग्गा बावड़ी जयपुर में स्थित है
पन्ना मीना की बावड़ी आमेर में स्थित है

Rajasthan ki bavdiya In Hindi
मेड़तनी की बावड़ी झुंझुनू में स्थित है
मेडतनी की बावड़ी झुंझुनू में स्थित है इसका निर्माण झुंझुनू के अधिपति सरदूल सिंह झुंझुनू के मरणोपरांत उनकी तीसरी पत्नी बख्त कंवर ने अपने पति की याद कायम रखने के लिए पीपल चौक तथा मनसा देवी के मंदिर के बीच करवाया था

भीनमाल बावड़ी
यह बावड़ी काफी ऐतिहासिक व प्रसिद्ध है यह बावरिया 1970 80 के दशक में शहरवासियों की प्यास बुझाती थीदबेली बावड़ी जाकोब तालाब की पाल पर रोने श्वर महादेव मंदिर के पास स्थित है यह बावड़ी 550 साल पुरानी है

जानकारी के मुताबिक बावड़ी नरता के श्रीमाली ब्राह्मणों की ओर से निर्मित करवाई हुई है बावड़ी की बनावट इतनी शानदार है कि महल के समान बनी हुई है इस बावड़ी पर तीन चार दशक पहले सुबह-शाम पनिहारी की भीड़ उमड़ती थी मान्यता है कि बावड़ी का पानी अकाल में भी नहीं सुखा था

Rajasthan ki bavdiya In Hindi
शहर की दादेली बावड़ी शहर सहित पूरे मारवाड़ क्षेत्र में प्रसिद्ध है इस बावड़ी के पानी से नवजात बच्चों को जन्म घुट दिया जाता था

ओसिया बावड़ी जोधपुर
ओसिया बावड़ी जोधपुर से 65 किमी की दूरी पर स्थित है ओसियां में एक तरफ मंदिरों का समूह तथा दूसरी तरफ रेगिस्तान है

Rajasthan ki bavdiya In Hindi
ओसिया की कप्तान बावड़ी में 1000 महिलाएं एक साथ पानी भर सकती थी लेकिन आदेश बावड़ी की सुध लेने वाला कोई नहीं है बावड़ी में आसपास के क्षेत्र के गंदगी जमा हो रही है घरों से निकलने वाला गंदा पानी भी यही जमा होता है कुछ वर्ष पूर्व कप्तान बावड़ी के सुंदरीकरण को लेकर पुरातत्व विभाग ने लाखों रुपए खर्च किए लेकिन रखरखाव विवाह की उदासीनता के कारण बावड़ी गंदे पानी से प्रदूषित हो गई है

Rajasthan ki bavdiya In Hindi
ओसियां में मां सच्चियाय का भव्य मंदिर बना हुआ है ओसिया में एक समय में 108 मंदिर थे समय के साथ-साथ यह संख्या ने कारणों से कम होती गई
ओसिया बावड़ी देसी विदेशी पर्यटक को मंदिर एवं स्मारकों की स्थापत्य कला के कारण आकर्षित करता है

Rajasthan ki bavdiya In Hindi
वर्तमान में ओसियां में 18 स्मारक एवं दो बावड़ी स्थित है मंदिरों में एक महावीर का जैन व हिंदू मंदिर है इनमें सूर्य मंदिर हरिहर के 3 मंदिर विष्णु जी के मंदिर शीतला माता का मंदिर शिव जी का मंदिर भगन मंदिर महावीर का जैन मंदिर सबसे विशाल सच्चियाय माता का मंदिर है

Rajasthan ki bavdiya In Hindi
जैन मंदिर की व्यवस्था में जैन ट्रस्ट द्वारा तथा श्री सच्चियाय माता मंदिर की व्यवस्था एक का सर्व जातीय सार्वजनिक ट्रस्ट द्वारा की गई जाती है जिसकी स्थापना सन् 1946 में पुजारी जुगराज जी शर्मा ने की थी सच्चियाय माता महिषासुर मर्दिनी का स्वरूप है


रानी जी की बावड़ी बूंदी
रानी जी की बावड़ी का निर्माण 1669 में रानी नाथावती द्वारा करवाया गया था जो राव की सबसे कम उम्र की रानी थी बावड़ी ने भारत में मध्ययुगीन काल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी इस कारण इसे सामाजिक डांस ओं के रूप में गिना जाता है

यह सीडी दार कुआ बावड़ी 165 फीट गहरी है जो राजपूतों के शासनकाल में एक उल्लेखनीय स्थापत्य कला शैली से को प्रदर्शित करता है इस बावड़ी की मुख्य विशेषता प्रवेश द्वार काफी संकीर्ण है और इसमें लगे हुए स्तंभ पर पत्थर के हाथी भी ऊपर बने हुए हैं शिरडी से नीचे जाने पर बावड़ी का व्यापक है

Rajasthan ki bavdiya In Hindi
नौलखा बावड़ी का निर्माण 1586 में डूंगरपुर में करवाया गया इसका निर्माण महारावल आसन की रानी प्रेम देवी ने करवाया था यह बावड़ी राजस्थान के डूंगरपुर जिले में स्थित है

मंडोर बावड़ी जोधपुर
मंडोर बावड़ी जोधपुर जोधपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित है मंडोर का प्राचीन नाम मांडवपुर था यह पुराने समय में मारवाड़ की राजधानी थी राजधानी मंडोर को असुरक्षित मान कर सुरक्षा के लिहाज से चिड़ियाकूट पर्वत पर मेहरानगढ़ का निर्माण कर अपने नाम से जोधपुर को बसाया था

तथा इसे मारवाड़ की राजधानी बनाया था वर्तमान में मंडोर दुर्ग के भग्नावशेष ही बाकी है जो बौद्ध स्थापत्य शैली के आधार पर बने है

Rajasthan ki bavdiya In Hindi
आधुनिक काल में मंडोर में एक सुंदर उद्यान बना है जिसमें अजीतपुर देवताओं की साल में वीरों का दलाल तथा मंडोर बावड़ी स्थित है उडान में बनी कलात्मक इमारतों का निर्माण जैसे बावड़ी अजीत पोल देवताओं की शादी का निर्माण महाराजा अजीतसिंह उनके पुत्र महाराजा अभयसिंह के शासन काल के समय 1714 1749 के बीच किया गया

दूध बावडी

दूध बावडी आधार देवी मंदिर की तलहटी में स्थित है जो एक पवित्र कुआँ हैं और माउंट आबू के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों में से एक है। इसका नाम दूध बावडी इसलिए पड़ा क्योंकि इस कुएं में जो पानी है उसका रंग दूध की तरह है।

इस कुएं के पानी के रंग के साथ कई किवदंतियाँ जुड़ी हुई हैं। एक ऐसी ही किवदंती के अनुसार यह कुआँ देवी देवताओं के लिए दूध का स्त्रोत है। स्थानीय निवासियों द्वारा इस पानी को पवित्र माना जाता है।उनका यह विश्वास है कि कुएं के पानी में कुछ जादुई शक्तियां हैं। अनेक भक्त इस कुएं को गायों की देवी कामधेनु का प्रतीक भी मानते हैं।

पन्ना मीना की बावड़ी 

राजस्थान का एक पर्यटन स्थल है, जो आमेर, जयपुर में स्थित है। अत्यंत आकर्षक इस बावड़ी के एक ओर जयगढ़ दुर्ग व दूसरी ओर पहाड़ों की नैसर्गिक सुंदरता है।

  • पन्ना की बावड़ी अपनी अद्भुत आकार की सीढ़ियों, अष्टभुजा किनारों और बरामदों के लिए विख्यात है।
  • आभानेरी की ‘चाँद बावड़ी’ तथा हाड़ी रानी की बावड़ी के समान ही इसमें भी तीन तरफ़ सीढ़ियाँ हैं।
  • इसके चारों किनारों पर छोटी-छोटी छतरियां और लघु देवालय इसे मनोहारी रूप प्रदान करते हैं।

चाँद बावड़ी

जयपुर, राजस्थान के समीप आभानेरी गाँव में स्थित चाँद बावड़ी भारत की सबसे सुन्दर बावड़ी है चाँद बावड़ी राजस्थान की तथा कदाचित सम्पूर्ण भारत की प्राचीनतम बावड़ी है जो अब भी सजीव है। भारत की इस सर्वाधिक गहरी बावड़ी का निर्माण निकुम्भ वंश के राजा चंदा या चंद्रा ने 8वी से 9वी शताब्दी में करवाया था

चाँद बावड़ी राजस्थान की तथा कदाचित सम्पूर्ण भारत की प्राचीनतम बावड़ी है जो अब भी सजीव है। भारत की इस सर्वाधिक गहरी बावड़ी का निर्माण निकुम्भ वंश के राजा चंदा या चंद्रा ने ८वी से ९वी शताब्दी में करवाया था

राजस्थान में जयपुर से 95 किमी दूरी पर स्थित आभानेरी गाँव में विश्व की सबसे बड़ी बावड़ी स्थित है, जिसका नाम है ‘चाँद बावड़ी’।चाँद बावड़ी का निर्माण राजा चाँद ने किया था।

चांद बावड़ी के अंदर बनी आकर्षक सीढि़यां कलात्मक और पुरातत्व कला का शानदार उदाहरण है| इस बावड़ी के अंदर 3,500 सीढ़ियां हैं जो नीचे की ओर जाती हैं। उस समय अगर किसी भी व्यक्ति को बावड़ी के भीतर से पानी निकालना होता था तो उसे पहले साढ़े तीन हजार सीढ़ियां नीचे जाना पड़ता था।

चौकोर आकार में बनी यह बावड़ी हर ओर से 35 मीटर लंबी है। चार कोनों में से तीन कोनों में सीढ़ियां हैं, जो गहराई तक पहुंचती हैं। इस क्षेत्र की जलवायु रूखी है और उस समय यहां पानी की बहुत कमी रहती थी, तभी इतनी गहरी बावड़ी का निर्माण करवाया गया।

इस बावड़ी में जमा किया गया पानी एक साल तक स्थानीय लोगों की जरूरतें पूरी करता था।कहा जाता है मॉनसून के समय में इस बावड़ी में ऊपर तक पानी भर जाता है।इस बावड़ी में एक सुरंग भी है जिसकी लम्बाई लगभग 17 कि.मी. है जो पास ही स्थित गांव भांडारेज में निकलती है।

काका जी की बावड़ी

राजस्थान में यह दौसा जिले की बाँदीकुई तहसील के आभानेरी नामक ग्राम में स्थित है। बावड़ी १०० फीट गहरी है। इस बाव़डी के तीन तरफ सोपान और विश्राम घाट बने हुए हैं। इस बावड़ी की स्थापत्य कला अद्भुत है।

अन्य महत्वपूर्ण बावड़िया

कबीर शाह की दरगाह करौली
दूध बावडी माउंट आबू (सिरोही)
नौलखा बावड़ी (nolakha bawdi) डूंगरपुर
प्रतापराव बावड़ी देवलिया प्रतापगढ
चमना बावड़ी भीलवाड़ा
डगसागर तालाब झालावाड़
आभानेरी की चाँद बावड़ी धौलपुर
चांद बावडीआभानेरी (Chand Baori) दौसा
त्रिमुखी बावड़ी (Trimukhi Bawdi) उदयपुर
बड़गाँव की बावडी कोटा
शीला तथा पन्ना-मीना बावडी अजमेर
बिनोता की बावड़ी चित्तौडगढ

दोस्तों यदि आपको राजस्थान की बावडिया Rajasthan ki bavdiya In Hindi – Best  यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस  राजस्थान की बावडिया Rajasthan ki bavdiya In Hindi – Best पोस्ट को Like & Comment करे तथा Share भी करे और हमे बताये भी ये पोस्ट आपको केसी लगी धन्यवाद – Pankaj Taak

Keyword

  • राजस्थान की बावडिया
  • Rajasthan ki bavdiya
  •  राजस्थान की बावडिया Rajasthan ki bavdiya
  • Rajasthan ki bavdiya In Hindi
  • बावडिया
  • bavdiya
  • bavdiya In Hindi
  • Rajasthan ki bavdiya All
  • RRB NTPC EXAM 2020-21 GK Question Aaswer ALL SHIFT – BEST
  • Rajasthan Map District Wise in Hindi – जिला दर्शन GK In Hindi
  • Bharatpur ka Jat Vansh in Rajasthan – भरतपुर का जाट वंश
  • Computer Related Full Form A to Z – Computer A To Z Full Form – Best
  • Sarso Anusandhan Kendra Sewar Bharatpur – सरसों अनुसंधान निदेशालय सेवर भरतपुर – Best

टैग: Bavdiya Rajasthan ki Bavdiya प्रमुख बावडिया बावडिया राजस्थान की प्रमुख बावडिया

शेयर करें
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp
« Previous राजस्थान में जनजाति व किसान आन्दोलन Rajasthan ke janjaati aandolan In Hindi – Best
Next » राजस्थान की प्रमुख हवेलिया|Rajasthan Ki Pramukh Haweliya – Best Haweliya

लेखक: Sincere Taak

मेरा नाम पंकज टाक है और मैं इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ, मैं राजस्थान का निवासी हूँ। हमने अपने देश और देश के लोगों की मदद करने के लिए इस वेबसाइट को बनाया है।
यहां यह वर्णन करना मुश्किल है कि मैं दूसरों की मदद करने के काम में कितना खुश हूं। मेरा यह जुनून दिन-प्रतिदिन बढ़ता रहा और बाद में मैंने इसके लिए इंटरनेट चुना।

Reader Interactions

टिप्पणियाँ(0)

टिप्पणियाँ दिखाएं

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

Recent Posts

  • RRB NTPC EXAM 2020-21 GK Question Aaswer ALL SHIFT – BEST
  • Rajasthan Map District Wise in Hindi – जिला दर्शन GK In Hindi
  • Bharatpur ka Jat Vansh in Rajasthan – भरतपुर का जाट वंश
  • Computer Related Full Form A to Z – Computer A To Z Full Form – Best
  • Sarso Anusandhan Kendra Sewar Bharatpur – सरसों अनुसंधान निदेशालय सेवर भरतपुर – Best

Recent Comments

    Archives

    • February 2021
    • December 2020
    • November 2020
    • October 2020
    • September 2020
    • August 2020
    • July 2020

    Categories

    • General Knowledge
    • rajasthan gk
    • rrb railway ntpc d-group question
    • Science Question
    • Science Question In Hindi
    • Study Trick
    • WHO Full Form in Hindi

    कॉपीराइट © 2016–2020हमारे बारे मेंसम्पर्क करेंप्राइवेसीसाइटमैपटॉप पर जाएँ।