IPL Match Free Me Kaise Dekhe
IPL LIVE मैच देखने के लिए आज मैं आपको बताने वाला हु बेस्ट तरीके तो आप इस पोस्ट को पुरा पढ़ते रहिये तो चलिए दोस्तों शुरू करते है पोस्ट को पढना -
पहला तरीका - IPL Match Free Me Kaise Dekhe
आप फेसबुक पर जाके आईपीएल लाइव मैच को देख सकते है आपको उसके लिए फेसबुक ईद की जरुरत होगी आपको अपना फेसबुक आईडी फेसबुक अप्प में लॉग इन करना है और उसके बाद फेसबुक पे सर्च करना आईपीएल लाइव मैच फिर आपको वंहा अलग अलग वीडियोस मिलेंगी वंहा से आप मैच को लाइव देख सकते है
आज मैं इस पोस्ट मे बताने जा रहा हू कैसे देखे आईपीएल फ्री में (Kaise Dekhe IPL 2020 free me) देख सकते हैं |
स्मार्ट फोन और 1–2 GB प्रतिदिन डाटा प्लान की बढ़ती संख्या और क्रिकेट के प्रति लोगो की दीवानगी ने उपभोक्ताओं के बीच Hotstar की demand में दिन प्रतिदिन इज़ाफ़ा किया है। वही hotstar जो एक समय बिलकुल मुफ्त में live streaming देता था आज उसी के लिए मनचाहा पैसा लेता है और साथ ही विज्ञापनों से भी कमाई करता है। आज के समय में वाही hotstar, मुफ्त live streaming सिर्फ 5 मिनट के लिए देता है।
अब मुद्दा ये है कि मुफ्त में या कम से कम खपत में क्रिकेट की live streaming अपने स्मार्टफोन पर कैसे की जाये।
- Jio एंड vodafone यूजर - अगर आपके पास jio या वोडाफोन की सिम है तो आप बिना किसी subscription pack केअपने स्मार्ट फोन में अपने फ्री डाटा प्लान से मुफ्त में live streaming देख सकते हैं। मेरे ख्याल से ये बात हर jio एंड non-jio यूजर को भी पता ही होगी (jio की high advertising एंड बढ़ती brand value की वजह से)।
- Idea, Airtel एंड Tata docomo यूजर -अगर आप इनमे से किसी सिम का इस्तेमाल करते है और अपने डाटा प्लान से मुफ्त में hotstar पर क्रिकेट की live streaming करना चाहते हैं तो क्या करे। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्ट फोन का wi-fi चालू करके किसी jio sim यूजर से hotspot ले के connect करना होगा। connect होने के बाद hotstar पर live streaming चालू कीजिये और चालू होने के कुछ देर बाद अपने फोन का डाटा on और wi-fi connection बन्द दीजिए। अब wi-fi connection न मिलने की वजह से hotstar आपके डाटा पैक से connect हो जायेगा और आप बिना किसी subscription pack के आसानी से live streaming देख सकते हैं।

2nd वाली ट्रिक बहुत आसान है और मैंने use की है इसमें ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर आप hotstar कुछ देर के लिए बंद करते हैं तो इतनी ज्यादा देर के लिए भी न हो कि आपका फोन hotstar की cookies and caches क्लियर कर दे अन्यथा आपको फिर से पूरी प्रक्रिया दोहरानी पड़ सकती है।
IPL Match Free Me Kaise DekheIPL Match Free Me Kaise Dekhe
इन दो तरीकों से आप Cricket world cup, IPL के साथ साथ किसी भी खेल का कोई भी मैच live देख सकते हैं बशर्ते वह मैच hotstar पर live streaming के लिए उपलब्ध हो।
इसके अलावा और भी कई tricks हैं जिनका उपयोग करके free live streaming की जा सकती है। उनके बारे में पूरी जानकारी इकट्ठे करके आप लोगो से साझा करता हूँ।
IPL Live Kaise Dekhe - IPL Match Free Me Kaise Dekhe
बच्चे, बूढ़े या फिर हो जवान आईपीएल का तो हर कोई दीवाना हैं और सभी इसका इंतजार बेसब्री से करते हैं। IPl 2020 इस बार 19 सिंतबर से शुरू हो रहा हैं। पहला मुकाबला चैन्नई vs मुम्बई के बीच होगा। प्लेस्टोर पर ऐसे बहुत से एप्प हैं जिनकी मदद से आईपीएल लाइव फ्री में देखा जा सकता हैं तो चलिए आज हम ऐसी ही top 3 live streaming app for ipl के बारे में जान लेते हैं।
For Jio User is Jio Tv
Live Cricket On Jio Tv
मनोरंजन के लिए इस app का सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता हैं। ये app सिर्फ जिओ यूजर के लिए हैं। Jio यूजर Jio Cricket चैनल पर Ipl के मुकाबले लाइव देख पाएंगे जो कि बिल्कुल फ्री हैं। इस एप्प में आप विडियो की क्वालिटी को अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं।
IPL 2020 Live Match - IPL Match Free Me Kaise Dekhe
आईपीएल 2020 का पहला मुकाबला 19 सितंबर को यूएई में खेला गया इस आईपीएल मैच में मुंबई इंडिया चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला मुकाबला हुआ जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने मैच जीत लिया शुरुआत में बैटिंग करते हुए मुंबई इंडियंस ने 163 रन का लक्ष्य रखा जिसे चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में प्राप्त कर लिया और इस प्रकार आई पी एल 2020 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की विजय हुई
IPL 2020 Live Match - IPL Match Free Me Kaise Dekhe
आई पी एल 2020 इंडियन प्रीमियर लीग का 13 वा सीजन यूएई में चल रहा है
मैच इंडिया के समय अनुसार 7:30 पर प्रारंभ होता है आईपीएल 2020 मार्च में होना था लेकिन क्रोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था
आईपीएल 2020 इंडियन प्रीमियर लीग के तेल में सीजन में 8 टीमों के बीच 56 मैच होंगे और यह 46 दिन तक चलेगा
IPL 2020 Live Match - 1st Match - IPL Match Free Me Kaise Dekhe
आईपीएल 2020 के पहले मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुआ इसमें मैन ऑफ द मैच अंबाती रायडू को चुना गया और मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता सबसे ज्यादा रन अंबाती रायडू ने 71 रन और फाफ डु प्लेसिस ने 58 रन की पारी खेली
मुंबई इंडियंस की ओर से सर्वाधिक रन सौरभ तिवारी व क्वांटिटी डी कोक ने बनाए
सर्वाधिक विकेट चेन्नई की ओर से लूंगी निगडी ने तीन विकेट व दीपक चार ने दो विकेट लिए मुंबई इंडियंस की ओर से सर्वाधिक विकेट ट्रेड बोल्ट व जेम्स पेंटिंग राहुल चाहर ने एक-एक विकेट लिया
चेन्नई ने यह मुकाबला 5 विकेट से जीता
IPL 2020 Live Match - 2st Match - IPL Match Free Me Kaise Dekhe
आईपीएल का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स वह किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुआ इस मैच में सबसे अधिक रन किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से मयंक अग्रवाल ने 89 रन की पारी खेली वह दिल्ली कैपिटल की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने 53 रन की पारी व श्रेयस अय्यर ने 39 रन की पारी खेली
दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में मैच जीत लिया शुरुआत में बैटिंग करते हुए दिल्ली ने 157 रन आठ विकेट के नुकसान पर बनाए पीछा करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने 8 विकेट पर 157 रन बना दिए मैच टाई होने के बाद सुपर हुआ जिसमें दिल्ली ने चार बाल रहते ही मुकाबला जीत लिया
इस मैच के मैन ऑफ द प्लेयर मार्कस स्टोइनिस को चुना गया
इस मैच में सर्वाधिक विकेट पंजाब की ओर से मोहम्मद शमी ने तीन विकेट वह शेल्डन कोट्रल ने दो विकेट लिए साथ ही दिल्ली कैपिटल की तरफ से रविचंद्र अश्विन ने 2 विकेट कगीसो रबाडा ने भी दो विकेट मार्कस स्टोइनिस ने भी दो विकेट लिए
IPL 2020 Live Match - 3rd Match - IPL Match Free Me Kaise Dekhe
आईपीएल 2020 का तीसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वह सनराइज हैदराबाद के बीच हुआ
तीसरे मुकाबले में सबसे ज्यादा रन सनराइज हैदराबाद की तरफ से जॉनी ब्रिस्टो ने 61 व मनीष पांडे ने 34 रन बनाए
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की तरफ से देवदत्त पादिक्कल ने 56 रन और एबी डिविलियर्स ने 51 रन की पारी खेली मैथ में बेंगलुरु की तरफ से सर्वाधिक विकेट यूज़वेंद्र चहल ने तीन विकेट नवदीप सैनी ने दो विकेट शिवम दुबे ने दो विकेट लिए व सनराइज हैदराबाद की तरफ से विजय शंकर ने एक विकेट अभिषेक शर्मा ने एक विकेट लिया
तीसरे मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच यूजवेंद्र चहल को चुना गया और यह मुकाबला आरसीबी ने 10 रन से जीत लिया
IPL 2020 Live Match - 4th Match - IPL Match Free Me Kaise Dekhe
आईपीएल 2020 का चौथा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चैन्नई सुपर किंग्स के बीच हुआ
इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 216 रन बनाए जिसमें स्टीवन सिमथ ने 69 रन संजू सैमसन ने 74 रन जेफरा आर्चर ने 27 रन की पारी खेली
पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 200 रन बनाए जिसमें सर्वाधिक रन फाफ डू प्लेसिस बेहतर सेन वाटसन 35 रन मुरली विजय 21 रन महेंद्र सिंह धोनी ने 29 रन बनाए
इस मैच में सर्वाधिक विकेट राजस्थान रॉयल्स की तरफ से राहुल तेवतिया ने तीन विकेट जेफ्रा आर्चर ने एक विकेट श्रेयस गोपाल ने एक विकेट टॉम करण ने एक विकेट लिया
चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से सैम करन ने 3 विकेट दीपक चाहर ने एक विकेट लूंगी नगरी ने एक विकेट पीयूष चावला ने एक विकेट लिया
IPL 2020 Live Match - 5th Match - IPL Match Free Me Kaise Dekhe
आईपीएल का पांचवां मुकाबला मुंबई इंडियंस व कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच हुआ इस मैच में पहले मुंबई इंडियंस ने बैटिंग करते हुए 195 रन बनाए जिस में सर्वाधिक रन रोहित शर्मा 80 रन सूर्यकुमार यादव 47 रन सौरभ तिवारी ने 21 रन बनाए पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 146 रन बनाए जिसमें सर्वाधिक 30 रन दिनेश कार्तिक 33 रन पेंट कमिंस वह 24 रन नीतीश राणा ने बनाए
इस मैच में मुंबई इंडियंस की तरफ से सर्वाधिक विकेट ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट जेम्स पैटिंसन ने दो विकेट जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट राहुल चाहर ने दो विकेट लिए व कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से सर्वाधिक विकेट शिवम मावी ने दो विकेट लिए सुनील नरेन एक विकेट लिया

IPL 2020 Live RCB VS KXIP - 6th Match - IPL Match Free Me Kaise Dekhe
आईपीएल का छठा मुकाबला आरसीबी रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु व किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाएगा जो दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा
इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से लोकेश राहुल कप्तानी कर रहे हैं वह बेंगलुरु की तरफ से विराट कोहली कप्तानी कर रहे हैं यह मैच 24 सितंबर को शाम को 7:30 बजे शुरू होगा जो कि दुबई स्टेडियम में होगा
टिप्पणियाँ(0)