Hello Friends, Welcome To Our Website, So Friends, Today You Are Going To Read About The LocGeet And LocNarty Topics Of Rajasthan, Important Information Related To This Topic, You Will Get To Read In This Post, In This Post You Will Find The Main LocGeet Of Rajasthan. Which Is Important For Various Exams, Then Read The Post Completely. If You Like This Post Then Share It On Your Social Media Account…
हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी website पर तो दोस्तों आज में आपको राजस्थान के लोकगीत एवं लोक नृत्य टॉपिक के बारे में बारे में पढने वाले है इस टॉपिक से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में आपको पढने को मिलेगी इस पोस्ट में आपको राजस्थान के प्रमुख लोकगीत गीत के बारे में पढने को मिलेगा जो विभिन्न परीक्षायो के लिए महत्वपूर्ण है तो पोस्ट को पूरा पढ़िए. यदि आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करे…|
राजस्थान के लोकगीत एवं लोक नृत्य - Rajasthan Ke Lokgeet & Nrtay
लोकगीतों की दृष्टि से समर्थ प्रदेश राजस्थान में लोगों का उल्लास प्रेम करुणा सुख-दुख इत्यादि की व्यंजना लोकगीतों के माध्यम से प्रतिबिंबित है लोकगीत सहज रूप से कंठ से निकली अभिव्यक्ति है जिस की स्वर लहरियां पग-पग पर प्रवाहित होती है लोकगीतों की मुख्य विशेषता यह होती है कि इसका रचयिता व्यक्ति विशेष ने होकर संपूर्ण समाज होता है तथा इसमें स्थान परिवर्तन के साथ ही परिवर्तन देखने को मिलता है
राजस्थान में गाए जाने वाले प्रमुख लोकगीत
इंडोनी
मारवाड़ में प्रचलित इस लोकगीत को स्त्रियां पनघट पर पानी भरने जाते समय गाती है इसके बोल निम्न है
पड़ोसन बड़ी चकोर ले गई इंडोनी
इंडोनी रे कारण म्हारी सासु बोले बोल गम गई इंडोनी
पनिहारी
पनिहारी पानी भरने जाने वाली स्त्री के प्रति वर्ष धर्म पर अटल रहने को लोकगीत के माध्यम से दिखाया जाता है इसके बोल निम्न है
गणेश जी खुदाया कुआ बावड़ी पनियारी जी रे
लो चलो साथीडा रे लारे वालाजी
घूमर
राजस्थानी लोक नृत्य घूमर के साथ विभिन्न पर्वों एम तिहारो विशेषता गणगौर के अवसर पर घूमर लोकगीत गाया जाता है मारवाड़ में इसे लूर कहते हैं
मारी घूमर है नखराली ए मां घूमर रमवा में जस्या
गोरबंद
ऊंट का सिंगार करने हेतु काठी के पास से गर्दन तक बांधा जाने वाला आभूषण गोरबंद कहलाता है शेखावाटी में मरुस्थलीय क्षेत्र में प्रचलित गोरबंद गीत में ऊंट के सिंगार का वर्णन है इस लोकगीत को सांसी कंजर बालिकाएं एवं मारवाड़ में झुमरिया करती हुई बालिकाएं भी गाती है इसके बोल निम्न है
गाया चरावती गोरबंद गुथियो
भेंस्या चरवती पॉयो म्हारा राज म्हारो गोरबंद नखरालो
बन्ना बन्नी
किशोर किशोरी को राजस्थान में बन्ना बन्नी कहा जाता है जिसकी शादी होने वाली है उसे बनड़ा बनड़ी कहते हैं
बंजारा
बंजारा व बंजारी के प्रश्न उत्तर पर आधारित इस लोकगीत को उंटो पर बैठकर लंबी यात्रा करते समय कतारिये गाते हैं
बिछुडो
हाडोती क्षेत्र में प्रचलित गीत जिसमें एक पत्नी जिसे बिच्छू ने डस लिया है वह अपने पति को कहती है कि मेरे मरने की पश्चाताप दूसरा विवाह कर लेना
जीरो
एक किसान की पत्नी अत्यधिक मेहनत के बाद जीरे के फसल में नुकसान होने पर दुखी होकर अपने पति को संबोधित करते हुए जीरा नहीं बोलने की विनती करती है इसके बोल निम्न है
योग जीरो जीव रो बेरी रे मत पाओ म्हारा परण्या जीरो पानत करती रह पगलया घिस गया कड़ला घस गया चांदी रा
कागा
वीरह गीत जिसमें विरहिणी नायिका कोए को प्रलोभन देकर उड़ाना चाहती है जिससे वह अपने प्रियतम के अन्य पर शगुन जानना चाहती है इसके बोल निम्न है
उड उड रे मारा काला रे कागला मारो पिया घर आवे खीर खांड रा जीमन जीमावू सोना म चोंच मडाऊ म्हारा कागा जद म्हारा पिवजी घर आवे
चिरमी
एक नवविवाहिता ससुराल में अधिक दिन होने पर अपने भाई व पिता की प्रतीक्षा के समय की मनोदशा को चिरमी पेड़ के माध्यम से बताती है इस मनोदशा का चित्रण चिरमी गीत में किया गया है
लांगुरिया
कैला देवी के मेले में नवयुवकों विशेषता मीणा नवयुवक द्वारा किए जाने वाले लांगुरिया नृत्य के समय लांगुरिया गीत गाते हैं
लावणी
राजा मोरध्वज गोपीचंद राजा भरतरी आदि प्रसिद्ध लावण्या है लावणी का शाब्दिक अर्थ बुलावा है जो नायक द्वारा नायिका को बुलावे के अर्थ में गाई जाती है
पावणा
किसी घर ब्याहा गया व्यक्ति उस घर पावणा जवाई कहलाता है और पावणी को भोजन कराते समय तथा उसके बाद पावणा गीत गाए जाती है भोजन के पश्चात पावणा उन गीतों का लाभ रकम झुकाता है
मायरा बात
भाई के द्वारा बहन के लड़के या लड़की के विवाह के अवसर पर बहन को चुनरी उड़ाता है तथा बहन व उसके परिवार जनों हेतु कपड़े वस्त्र आभूषण इत्यादि लाता है उसे बात या मायरा कहती हैं इस अवसर पर मायरा गीत गाए जाते हैं जिससे बहन भाई का ह्रदय द्रव्य प्रेम का वर्णन करता होता है
राजस्थान के प्रमुख लोक नृत्य
घूमर
राजस्थान की संस्कृति का पहचान घूमर नृत्य राजस्थान के लोक नृत्य की आत्मा कहलाता है यह नृत्य सभी मांगलिक अवसरों पर राज्य के अधिकांश भागों विशेषकर जयपुर मारवाड़ क्षेत्र में किया जाता है घुमर शब्द की उत्पत्ति घूम से हुई है जिसका अर्थ होता है लहंगे का घेर घूमर में महिलाएं घेरा बनाकर घूमर लोकगीत की धुन पर नाचती है
ढोल नृत्य
राजस्थान के जालौर क्षेत्र में शादी के अवसर पर पुरुषों द्वारा किया जाने वाला सामूहिक नृत्य जिसमें नर्तक विविध कला बाजियां दिखाते हैं यह नृत्य डोली सरगरा माली भील आदि जातियों द्वारा किया जाता है इस नृत्य में कई ढोल एवं थालिया एक साथ बदल जाते हैं ढोल वादकों का मुखिया थाकना शैली में ढोल बजाना प्रारंभ करता है
गीदड़ नृत्य
शेखावाटी क्षेत्र का सबसे लोकप्रिय एवं बहु प्रचलित लोक नृत्य जो होली से पूर्व डांडा रोपण से प्रारंभ होकर होली के बाद तक चलता है गीदड़ नाचने वालों को गीदड़यिया तथा स्त्रियों का स्वांग करने वालों को गणगौर कहा जाता है नृत्य विभिन्न प्रकार के स्वांग करते हैं जिसमें सेठ सेठानी दूल्हा-दुल्हन डाकिया डाकन पठान सरदार के स्वांग प्रमुख है
अग्नि नृत्य
बीकानेर के जसनाथी सिद्ध द्वारा फते फते के उद्घोष के साथ अंगारों पर किया जाने वाला यह नृत्य दर्शकों को रोमांचित कर देता है यह नृत्य फाल्गुन क्षेत्र के महीनों में इस अवसर पर नगाड़ा बजता है और नर्तक मतीरा फोड़ना हल जोतना आदि क्रियाये दर्शाता है
गैर नृत्य
भीलों के गैर नृत्य के अलावा राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र विशेषकर बाड़मेर जालौर पाली जिले में होली के अवसर पर पुरुषों द्वारा किया जाने वाला नृत्य जिसमें पुरुष एक गोल घेरे में डांडिया मिलाते हुए नाचते हैं यह दो प्रकार का होता है एक बड़ा ढाका एवं बेवड़ा ढाका
कनाना बाड़मेर का गेर नृत्य प्रसिद्ध है जालौर जिले के बड़ा बिजली क्षेत्र के कलाकार कई बार नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में इस नृत्य का प्रदर्शन कर चुके हैं
भवाई
यह राजस्थान का सबसे महत्वपूर्ण व्यवसायिक लोक नृत्य है जो मेवाड़ की क्षेत्र की भवाई जाति द्वारा किया जाता है इस नृत्य में नर्तक द्वारा सिर पर बहुत से घड़े रखकर विविध मनोरंजक एवं रोमांचक क्रियाये की जाती है भवाई में बोरा बोरी सूरदास शंकरिया ढोला मारू इत्यादि प प्रसंग होते हैं
तेरहताली
पाली नागौर जैसलमेर जिले की कामड जाति कि विवाहित महिलाओं द्वारा रामदेव जी के मेले में किया जाने वाला धार्मिक चितरंजन लोकनृत्य जिसमें नृत्यांगना दाएं हाथ की कोहनी के एक एक मंजीरा बांधकर तथा दो मंजीरे हाथों में रखकर कुल 13 मंजीरे परस्पर टकराते हुए विभिन्न ध्वनि उत्पन्न करती है पुरुष पृष्ठभूमि में तंबूरा ढोलक इत्यादि वाद्य बजाते हुए संगत करते हैं इस नृत्य में का उद्गम पाली जिले की पादरला गांव माना जाता है कामड जाति की विवाहित महिलाएं ही इस नृत्य को कर सकती है
कच्छी घोड़ी
शेखावाटी क्षेत्र एवं नागौर जिले के पूर्वी भाग में अधिक प्रचलित है नृत्य पेशेवर जातियों द्वारा मांगलिक अवसरों उत्सव पर किया जाता है इसमें बांस की घोड़ी को अपनी कमर में बांध कर रंग-बिरंगे परिधान में आकर्षक नृत्य करता है तथा वीर रस के दोहे बोलता रहता है कच्छी घोड़ी नृत्य के साथ में ढोल बाकिया ताली बजती है नित्य के साथ रसाला रंग भरिया बिंद एवं लसकरिया गीत गाए जाते हैं
राजस्थान के लोकगीत एवं लोक नृत्य Question In Hindi
1 राज्य में कालबेलिया स्त्रियों द्वारा भीख मांगते समय किया जाने वाला लोक नृत्य कौन सा है
उत्तर- बागडिया
2 मावलिया व होली किस जनजाति के लोग नृत्य हैं
उत्तर- कथोड़ी जनजाति
3 युद्ध नृत्य कहां पर किया जाता है
उत्तर- दक्षिणी राजस्थान में
4 कामड जाति द्वारा किया जाने वाला लोक नृत्य कौनसा है
उत्तर- तेरहताली
5 होली व अन्य मांगलिक अवसरों पर भील स्त्रियों के द्वारा किया जाने वाला लोक नृत्य कौनसा है
उत्तर- नेजा
राजस्थान के लोकगीत Question In Hindi
6 जसनाथी संप्रदाय द्वारा अंगारों पर किया जाने वाला नृत्य कौन सा है
उत्तर- अग्नि नृत्य
7 राजस्थान में चकरी नृत्य किस जनजाति की महिलाओं द्वारा किया जाने वाला चक्र का नृत्य है जो हाडोती क्षेत्र में अधिक प्रचलित है
उत्तर- कंजर
8 फते फते किससे संबंधित है
उत्तर- अग्नि नृत्य
9 राज्य में वालर किस जनजाति द्वारा किया जाने वाला लोक नृत्य है
उत्तर- गरासिया
10 केला देवी के मेले के दौरान कौन सा नृत्य किया जाता है
उत्तर- लांगुरिया
राजस्थान के लोक नृत्य Question In Hindi
11 भीलों का प्रसिद्ध नृत्य कौन सा है
उत्तर- गेर नृत्य
12 राज्य में हाडोती क्षेत्र में प्रचलित फड़ जो भाट भोपे के द्वारा बिना वाद्य यंत्र के प्रस्तुत की जाती है
उत्तर- राम दला कृष्ण दला की फड़
13 शेखावाटी क्षेत्र में प्रचलित व्यवसायिक लोक नृत्य कौनसा है
उत्तर- कच्छी घोड़ी
14 भवाई नृत्य किस क्षेत्र में प्रचलित है
उत्तर- ढूंढाड क्षेत्र में
15 नाथद्वारा में होली के अवसर पर किया जाने वाला लोक नृत्य कौनसा है
उत्तर- डांग
राजस्थान के लोकगीत एवं लोक नृत्य Question
16 मेवात क्षेत्र का प्रसिद्ध लोक नृत्य कौनसा है
उत्तर- बम रसिया
17 घुड़ला नृत्य कहां पर किया जाता है
उत्तर- मारवाड़ क्षेत्र में
18 गीदडीया कौन कहलाते हैं
उत्तर- शेखावाटी में होली पर्व पर गीत नृत्य करने वाले
19 राज्य मे रसाला रंग भरिया विंद एवं लश्करिया गीत किस नृत्य के दौरान किया जाता है
उत्तर- कच्छी घोड़ी
20 लोक नृत्यों की आत्मा किस नृत्य के लिए प्रयुक्त होता है
उत्तर- घूमर
राजस्थान के लोकगीत Question
21 थाकना शैली का संबंध किस लोक नृत्य से हैं
उत्तर- ढोल नृत्य
22 राज्य में भरतपुर अलवर क्षेत्र में होली के अवसर पर नई फसल आने की खुशी में किया जाने वाला लोक नृत्य कौनसा है
उत्तर- बम नृत्य
23 राजस्थान संगीत संस्थान की स्थापना कब हुई थी
उत्तर- 1950
24 कालबेलिया जाति द्वारा किया जाने वाला लोक नृत्य कौनसा है
उत्तर- इंडोली, शंकरिया, बागडिया
25 भील जनजाति द्वारा किस लोक नृत्य को पेश किया जाता है
उत्तर- गेर नृत्य, दिचक्री नृत्य, घूमरा नृत्य
राजस्थान के लोक नृत्य Question
26 ढोल नृत्य किस जिले की विशेषता हैं
उत्तर- जालोर
27 राज्य में झालावाड़ क्षेत्र का प्रमुख लोक नृत्य कौनसा है
उत्तर- बिंदोरी
28 बालिकाओं द्वारा किया जाने वाला घूमर नृत्य क्या कहलाता है
उत्तर- झुमरियो
29 अवनद्ध वाद्य नृत्य कौनसा है
उत्तर- नगाड़ा
30 राजस्थान का राज्य वाद्य यंत्र कौन सा है
उत्तर- अलगोजा
राजस्थान के लोकगीत एवं लोक नृत्य
31 बेटी की विदाई पर गाए जाने वाला गीत कौन सा होता है
उत्तर- ओल्यू
32 लावणी शब्द का शाब्दिक अर्थ क्या है
उत्तर- बुलावा
33 चार बेंत लोकनाट्य में किस वाद्य यंत्र का प्रयोग किया जाता है
उत्तर- डफ
34 राज्य में टोंक में प्रचलित पठानी मूल की लोकनाट्य जिसमें कव्वाली के समान घुटने के बल बैठ कर गाते हैं
उत्तर- चारवेत
35 जादू टोने से बचाने हेतु गाया जाने वाला लोक गीत कौन सा है
उत्तर- कामण
राजस्थान के लोकगीत एवं लोक नृत्य In Hindi
36 रागमाला ग्रंथ किसके द्वारा रचित है
उत्तर- पुंडरीक विठल
37 भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी की गई फड़ कौन सी है
उत्तर- देवनारायण की फड़
38 बिसाऊ पाटौंदा भरतपुर में प्रचलित प्रसिद्ध लोक नृत्य कौनसा है
उत्तर- रामलीला
39 झामटया व खटकड़या पत्र किससे संबंधित है
उत्तर- गवरी लोकनाट्य से
40 कौन सा लोकनाट्य उत्तर प्रदेश की हाथरस शैली से संबंधित है
उत्तर- नौटंकी
राजस्थान के लोकगीत In Hindi
41 पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र का मुख्यालय कहां पर स्थित है
उत्तर- उदयपुर
42 नौटंकी किस क्षेत्र में प्रचलित है
उत्तर- पूर्वी राजस्थान
43 मियावड़ बंजारा बादशाह की सवारी खेडलिया भूत इत्यादि क्या है
उत्तर- गवरी के प्रमुख प्रसंग
44 रम्मत का मूल स्थान किसे माना जाता है
उत्तर- जैसलमेर
45 शिव भस्मासुर की कथा पर प्रचलित लोक नृत्य कौनसा है
उत्तर- गवरी लोकनाट्य में
राजस्थान के लोक नृत्य In Hindi
46 किस ख्याल में स्त्री पात्रों की भूमिका स्त्रियों द्वारा ही निभाई जाती है
उत्तर- जयपुरी
47 गायन वादन व नृत्य तीनों का मिश्रण किस ख्याल की विशेषता मानी जाती है
उत्तर- शेखावाटी
48 राज्य में ठपाली ख्याल किस क्षेत्र में प्रचलित है
उत्तर- अलवर
49 हास्य विनोद प्रधान कुचामनी ख्याल के प्रवर्तक कौन हैं
उत्तर- लच्छी राम
50 मंथ की आकर्षक सजावट किस ख्याल की मुख्य विशेषता है
उत्तर- तुर्रा कलंगी
राजस्थान के लोकगीत एवं लोक नृत्य
51 हेला ख्याल में किस वाद्य यंत्र का उपयोग होता है
उत्तर- नोबत
52 करनी भील किस वाद्य यंत्र बजाने में सिद्धहस्त था
उत्तर- नड
53 किस क्षेत्र में हैला ख्याल प्रसिद्ध है
उत्तर- लालसोट
54 रत वई व रन वाजा क्या है
उत्तर- मेवों के लोक नृत्य
55 प्रसिद्ध नृत्यगंना फल कूबाई का संबंध किस नृत्य से
है
उत्तर- चरी
राजस्थान के लोकगीत Question In Hindi
56 कौन सा वाद्य यंत्र फिल्म के आकार का है
उत्तर- शहनाई
57 पहेल्या, बिछियो एवं लालार क्या है
उत्तर- लोक गीत
58 रावण हत्था वाद्य यंत्र में कुल कितने तार होते हैं
उत्तर- 9
59 भेरुजी के भोपो का प्रमुख वाद्य यंत्र कौन सा है
उत्तर- मशक
60 राज्य में कच्छी घोड़ी नृत्य के समय बजाए जाने वाला वाद्य यंत्र कौन सा है
उत्तर- झांझ
राजस्थान के लोकगीत एवं लोक नृत्य प्रश्न
61 वह वाद्य यंत्र जो अलगोजा बंसरी व शहनाई का मिश्रित रूप होता है
उत्तर- सतारा
62 कला मर्मज्ञ कोठारी का संबंध किस संस्थान से है
उत्तर- रूपायन संस्थान
63 राज्य में अलवर भरतपुर क्षेत्र में जोगियों द्वारा बजाए जाने वाला वाद्य यंत्र कौन सा है
उत्तर- चिकारा
64 किसका संबंध कठपुतली कला से हैं
उत्तर- भारतीय लोक कला मंडल
65 राज्य की लोक गायक सदीक खान मांगणियार की स्मृति में सन 2002 में सदीक खान मांगणियार लोक कला एवं अनुसंधान केंद्र परिषद की स्थापना कहां की गई
उत्तर- जयपुर
राजस्थान के लोकगीत प्रश्न In Hindi
66 अलवर क्षेत्र में कौन सा वाद्य यंत्र अधिक प्रचलित है
उत्तर- भपंग
67 सारंगी में कुल कितने तार होते हैं
उत्तर- 27
68 संगीत ग्रंथ संगीत राग कल्पद्रुम के रचयिता कौन है
उत्तर- कृष्णानंद व्यास
69 सुषीर वाद्य यंत्रों में सर्वश्रेष्ठ एवं मांगलिक वाद्य यंत्र कौन सा है
उत्तर- शहनाई
70 लेजिम किस श्रेणी का वाद्य यंत्र है
उत्तर- घन
राजस्थान के लोक नृत्य प्रश्न In Hindi
71 मोर चंग किस श्रेणी का वाद्य यंत्र है
उत्तर- सुषिर
72 सदीक खान मांगणियार किस वाद्य यंत्र बजाने में सिद्धार्थ थे
उत्तर- खड़ताल
73 मेवाड़ क्षेत्र में भील स्त्री पुरुषों द्वारा गाया जाने वाले युगल गीत क्या कहलाता है
उत्तर- हमसीढो
74 हाड़ोती क्षेत्र में प्रचलित लोक गीत जिसमें एक पत्नी अपने पति को उसकी मृत्यु के पश्चात दूसरा विवाह करने का आग्रह करती है
उत्तर- बिछुड़ो
75 सिठने क्या है
उत्तर- गाली गीत
राजस्थान के लोकगीत एवं लोक नृत्य प्रश्न In Hindi
76 राज्य में तालबंदी गायिका किस क्षेत्र में प्रचलित है
उत्तर- पूर्वी राजस्थान में
77 हरजस क्या है
उत्तर- भक्ति गीत
78 औरंगजेब के शासनकाल में निष्कासित संगीत कारो को आश्रय प्रदान करने वाली रियासत कौन सी थी
उत्तर- अलवर
79 सवाई राम सिंह के दरबारी डाकघर के प्रवर्तक कौन थे
उत्तर- बहराम खान
80 राज्य में किस शासक के दरबार में 22 विद्वानों की एक मंडली थी जिसे गंधर्व बाईसी कहा जाता था
उत्तर- सवाई प्रताप सिंह
राजस्थान के लोकगीत प्रश्न
81 अनूप संगीत विलास अनुप संगीत रत्नाकर व अनूप राग माला के रचयिता संगीतज्ञ पंडित भावभट्ट किसके दरबारी थे
उत्तर- महाराजा अनूप सिंह
82 धुव्रपद गायकी की कौन सी शैली का प्रवर्तक तानसेन को माना जाता है
उत्तर- गोहर वाणी
83 महाराणा कुंभा के दरबारी एकलिंग जी महात्म्य के रचयिता कौन थे
उत्तर- कांता व्यास
84 प्रसिद्ध बीन कार रजब अली किसके दरबारी थे
उत्तर- सवाई राम सिंह
85 पंडित विष्णु नारायण भातखंडे ने अपनी पुस्तक क्रमिक पुस्तक मालिका में किस घराने की बंदिशों को संग्रहित किया था
उत्तर- जयपुर
राजस्थान के लोक नृत्य प्रश्न
86 कथक के जयपुर घराने के प्रवर्तक कौन थे
उत्तर- भानुजी
87 राग मंजरी के रचयिता कौन थे
उत्तर- पूंडरीक विट्ठल
88 संगीतज्ञ देवर्षि बृजपाल भट्ट किसके दरबार में थे
उत्तर- सवाई प्रताप सिंह
89 प्रसिद्ध गायिका किशोरी अमोंनकर का संबंध गायन वादन के किस घराने से हैं
उत्तर- अल्लादिया घराना
90 राधा गोविंद संगीत सार नामक विख्यात संगीत ग्रंथ के रचयिता कौन है
उत्तर- बृजपाल भट्ट
राजस्थान के लोकगीत एवं लोक नृत्य Question
91 कत्थक का सबसे प्राचीन व हिंदू शैली का प्रतिनिधित्व करने वाला घराना कौन सा है
उत्तर- दिल्ली
92 कौन सा वाद्य यंत्र आधे कटे नारियल की कटोरी पर खाल मढ़कर बनाया जाता है
उत्तर- रावण् हत्था
93 राज्य में पठानी संस्कृति को परिभाषित करने वाला टोंक क्षेत्र में प्रचलित संगीत दंगल लोकनाट्य कौन सा है
उत्तर- चार बेत
94 जानकीलाल ने किस लोकनाट्य कला को विश्व स्तर पर पहचान दिलाई है
उत्तर- स्वांग
95 राज्य में विवाह के अवसर पर गणपति स्थापना के पश्चात रात्रि को गरासिया पुरुषों द्वारा किया जाने वाला नृत्य कौनसा है
उत्तर- मोरिया नृत्य
राजस्थान के लोकगीत एवं लोक नृत्य Gk प्रश्न
96 जैसलमेर जिले में पति के प्रदेश जाने पर उसके वियोग में गाए जाने वाला गीत क्या कहलाता है
उत्तर- झोरावा
97 चरी नृत्य किस जाति की महिलाओं द्वारा किया जाता है
उत्तर- गुर्जर
98 चयनित वयोवृद्ध कलाकारों को कला पुरोधा पुरस्कार प्रदान कौन करता है
उत्तर- राजस्थान संगीत संस्थान
99 कौन सा नृत्य लोक नृत्य की आत्मा कहा जाता है
उत्तर- घूमर
100 मारवाड़ क्षेत्र की कामड जाति की विवाहित महिलाओं द्वारा रामदेव जी के मेले में किए जाने वाला लोक नृत्य कौनसा है
उत्तर- तेरह ताली
दोस्तों यदि आपको राजस्थान के लोकगीत एवं लोक नृत्य Question In Hindi यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस राजस्थान के लोकगीत एवं लोक नृत्य Question In Hindi पोस्ट को Share & Comment करे और हमे बताये भी ये पोस्ट आपको केसी लगी धन्यवाद – Pankaj Taak
Keyword
- राजस्थान के लोकगीत एवं लोक नृत्य
- राजस्थान के लोकगीत
- राजस्थान के लोक नृत्य
- राजस्थान के लोकगीत एवं लोक नृत्य प्रश्न
- राजस्थान के लोकगीत प्रश्न
- राजस्थान के लोक नृत्य प्रश्न
- इंडोनी
- पनिहारी
- गोरबंध
- घुमर
- बनो बनी
- बिन्जारा
- बिछुडो
- जीरो
- कागा
- लवनिया
- चिरवी
- पावना
- मायरा भात
- सिन्धु घाटी सभ्यता | Sindhu Ghaati Sabhyta In Hindi
- योगासन ( Yoga Aasan ) - Yoga Aasan in Hindi - योग के आसन व उनके लाभ
- पर्यायवाची शब्द | Paryayvachi Shabd in Hindi (Synonyms) समानार्थी शब्द
- How Important Is Understanding Of Comparing Numbers?
- IMC FULL FORM IN HINDI | IMC क्या है | IMC की पूरी जानकरी
Sir me bhi apna blog chanel bnana chahti hu mujse ni ban rha kya kru help me