हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पर तो दोस्तों आज इस पोस्ट में आपको राजस्थान के उद्योग टॉपिक के बारे में पढने को मिलेगा इस पोस्ट में राजस्थान के उद्योग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारिया इस पोस्ट में पढने को मिलेगी साथ ही राजस्थान के उद्योग से संबंधित पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न भी पढने को मिलेंगे तो पोस्ट को पूरा पढ़िए. एंव अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी करे..|
राजस्थान के उद्योग - Rajasthan Ke Udhyog
राज्य में औद्योगिक विकास को समर्पित संस्थान
राजस्थान वित्त निगम
- राजस्थान वित्त निगम का मुख्यालय जयपुर में इसकी स्थापना 17 जनवरी 1955 को हुई थी
- इसका मुख्य उद्देश्य राज्य में औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने हेतु अति लघु लघु एवं मध्यम उद्योग इकाइयों को दीर्घकालीन वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना
इस निगम के तहत संचालित योजनाएं निमन है
- सेम फैक्स योजना - भूतपूर्व सैनिकों के स्वरोजगार हेतु
- टेक्नोक्रेट योजना - तकनिकी शिक्षा प्राप्त व्यक्तियों को स्वरोजगार हेतु वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाना
- शिल्प बाड़ी योजना - ग्रामीण व शहरी शिल्पियों के प्रोत्साहन हेतु वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने
- महिला उद्यम निधि योजना - महिला उद्यमियों को उद्योगी की इकाइयां स्थापित करने हेतु वित्तीय प्रोत्साहन देना
- अच्छे ऋणियो हेतु तत्काल योजना - सिल्वर कार्ड गोल्डन कार्ड प्लेटिनम कार्ड गोल्डन कार्ड योजना का संचालन आरएफसी करता है
- नेशनल इक्विटी फंड योजना - यदि कोई उद्यमी नगरों में महानगरों को छोड़कर राज्य के किसी क्षेत्र में औद्योगिक इकाई लागत 5000000 प्रारंभ करता है तो r.f.c. सॉफ्ट लोन के रूप में ऋण सुविधा इस योजना के अंतर्गत उपलब्ध करवाती है
- तत्काल स्कीम - वित्त निगम के अच्छे ऋणियो को कार्यशील पूंजी तथा प्लांट में मशीनरी की लागत हेतु आवश्यकता पड़ने पर तत्काल वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना
- गोल्डन कार्ड स्कीम - वित्त निगम के अच्छे रेडियो को कार्यशील पूंजी व अतिरिक्त परिसंपत्तियों को एक खरीद हेतु ₹300000 तक का ऋण उपलब्ध कराना
राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास में विनियोग निगम लिमिटेड - RIICO
- राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास में विनियोग निगम लिमिटेड की स्थापना जनवरी 1980 में हुई इसका मुख्यालय जयपुर में है
- इसका उद्देश्य राजस्थान में औद्योगिक आधारभूत ढांचे के विकास मध्यमवर्ग वह वृहद उद्योगों को ऋण उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें तकनीकी सलाह उपलब्ध कराकर औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित करना
- रीको का मुख्य कार्य वृहद व मध्यम उद्योगों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना और औद्योगिक क्षेत्रों का विकास कर भूखंडों का आवंटन कराना, मर्चेंट बेकर के रूप में कार्य करना औधोगिक की परियोजना के संबंध में परियोजना प्रतिवेदन में रूपरेखा तैयार करना तथा तकनीकी सलाहकार सेवाएं प्रदान करना है
- रीको ₹10 करोड़ की लागत वाले प्रोजेक्ट को 2.5 करोड रुपए तक की अवधि कर्ज उपलब्ध कराता है
- इसके अतिरिक्त रीको उपकरण पुनरवित्त योजना के अंतर्गत प्रति औद्योगिक इकाई को 2 करोड रुपए तक की ऋण स्वीकृत करता है
रीको की सहायक कंपनियां
- राजस्थान कम्युनिकेशन लिमिटेड
- राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
- आईजी टेलीकॉम लिमिटेड
रीको की विशेष परियोजनाएं - जेम ज्वैलरी प्रथम चरण सीतापुर जयपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित
- जोधपुर के बोरानाडा औद्योगिक क्षेत्र में हैंडीक्राफ्ट एवं ग्वार गम इकाइयों की स्थापना हेतु विशिष्ट आर्थिक जोन की स्थापना
राजस्थान लघु उद्योग - Rajasthan small industries corporation limited
- राजस्थान लघु उद्योग निगम की स्थापना 3 जून 1961 को हुई थी
- इस उद्योग का मुख्य उद्देश्य लघु औद्योगिक व हस्तशिल्प इकाइयों को वित्तीय सहायता व प्रोत्साहन देना कच्चा माल उपलब्ध कराना व उनकी उत्पादित वस्तुओं को विपणन की सुविधा उपलब्ध कराना
- लघु उद्योग इकाइयों को कच्चा माल साथ तकनीकी व प्रबंध सहायता वस्तुओं के विपणन व उद्यमियों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराना, जयपुर में हस्तशिल्प डिजाइन विकास व शोध केंद्र की स्थापना
- राज्य में गलिचो के उत्पादन एवं गुणवत्ता में सुधार हेतु राजस्थान लघु उद्योग निगम द्वारा गलीचा प्रशिक्षण केंद्रों का संचालन किया गया
- दस्त कारों के उत्पादों के विपणन हेतु एंपोरियम का संचालन करना
राजस्थान खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड
- राजस्थान खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड की स्थापना 1955 में हुई थी
- इसका मुख्य उद्देश्य राजस्थान में खादी व ग्रामोद्योग ओ को प्रोत्साहन देकर रोजगार उपलब्ध कराना व ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करना
राजस्थान राज्य हथकरघा विकास RSHCD
- राजस्थान राज्य हथकरघा विकास की स्थापना 1984 में हुई थी
- इसका मुख्य उद्देश्य बुनकरों को प्रशिक्षण कच्चा माल उपलब्ध कराना तथा उत्पादित माल के विपणन में सहायता प्रदान करा कर हथकरघा क्षेत्र का समुचित विकास करना
उद्यमिता एवं प्रबंध विकास संस्थान
- उद्यमिता एवं प्रबंध विकास संस्थान की स्थापना फरवरी 1996 में हुई इसका मुख्यालय जयपुर में है
- मुख्य सचिव की अध्यक्षता में स्थापित या संस्थान प्रदेश के कुशल उद्यमियों को मार्गदर्शन व प्रशिक्षण उपलब्ध कराता है
ग्रामीण गैर कृषि विकास एजेंसी RUDA
- राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में गैर कृषि आजीविका के साधनों के विकास के उद्देश्य से सन 1995 में स्थापित किया गया
- इसकी गतिविधियां निमन है कोटा डोरिया क्लस्टर विकास परियोजना वह ब्रास शिल्पा प्रशिक्षण परियोजना का क्रियान्वयन ruda द्वारा किया जा रहा है
सार्वजनिक उपक्रमों का ब्यूरो
- यह सस्ता राज्य के सार्वजनिक उपक्रमों के कार्यों की समीक्षा व मूल्यांकन प्रबंध तकनीकी कर्मचारी संबंधी नीतियों प्रशिक्षण स्टॉफ भवन निर्माण आदि में सुधार से संबंधित सुझाव प्रदान करती है
उद्योग निदेशालय
- इसकी स्थापना का मुख्य उद्देश्य राज्य में लागू अति लघु ग्रामीण व दस्त कार्य क्षेत्र के विकास में मदद के उद्देश्य से स्थापित
- यह निदेशालय जिला उद्योग केंद्र हेतु वार्षिक कार्यकारी योजना बनाता है
- लघु शिलिप कारों की इकाइयों का पंजीकरण करता है निदेशालय के अंतर्गत वर्तमान में 34 जिला उद्योग केंद्र कार्य कर रहे हैं
जिला उद्योग केंद्र
- राज्य में वर्तमान 34 जिला उद्योग केंद्र और 7 उप केंद्र जोकि ब्यावर फालना आबू रोड बालोतरा मकराना फलोदी किशनगढ़ उद्योग निदेशालय के अधीन कार्य करता है
- यह केंद्र ग्रामीण उद्योग बोर्ड हथकरघा विकास निगम वह राजसीको आदि के मध्य कड़ी स्थापित करने का कार्य करता है
- जिला उद्योग केंद्र को वित्तीय सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम बिक्री कर मुक्ति डीजल जनरेटर सेट ब्याज अनुदान करघाघर बीमा हेल्थ पैकेज गृह उद्योग की योजनाएं संचालित की जा रही है
उद्योग संवर्धन ब्यूरो BIP
- यह मध्यम एवं वर्ग श्रेणी की परियोजना हेतु राज्य की विनियोग प्रोत्साहन संस्था है जो परियोजना की अवधारणा अनुसार इसके क्रियान्वयन हेतु वांछित सहायता करती है
- यह उदारीकरण की सफल क्रियान्वयन हेतु नवगठित एक विनियोग प्रोत्साहन संस्थान है
- इसके सतत प्रयासों से अनुकूल वातावरण उत्पन्न कर विनियोग कर्ताओं के लिए राजस्थान की छवि एक आकर्षक स्थल के रूप में बनाई है

राजस्थान के उद्योग Gk Question In Hindi
1 राज्य की पहली मार्बल मंडी कहां स्थापित की गई
उत्तर- किशनगढ़
2 राज्य में सफेद सीमेंट बनाने का कारखाना कहां स्थापित किया गया
उत्तर- गोटन नागौर एवं भोपालगढ़ जोधपुर
3 राज्य का पहला सीमेंट कारखाना कहां खोला गया
उत्तर- लाखेरी बूंदी
4 राज्य का परंपरागत एवं प्राचीनतम उद्योग कौन सा है
उत्तर- सूती वस्त्र उद्योग
5 राजस्थान में तेलगानी उद्योग का संघ केंद्र कहां स्थापित हुआ
उत्तर- भरतपुर, कोटा, अलवर, श्रीगंगानगर
Rajasthan Ke Udhyog Gk Question In Hindi
6 राज्य में नमकीन भुजिया पापड़ एवं रसगुल्ला का सर्वाधिक स्केंद्रन किस नगर में हुआ है
उत्तर- बीकानेर में
7 राज्य में सर्वप्रथम वनस्पति घी बनाने का कारखाना कहां खोला गया
उत्तर- भीलवाड़ा में
8 राजस्थान के किस जिले के सहकारी क्षेत्र में चीनी मिल स्थापित की गई
उत्तर- केशवरायपाटन बूंदी
9 राज्य में कांच उद्योग किन स्थानों पर प्रारम्भ किया गया है
उत्तर- धौलपुर एवं कोटा
10 राज्य में ग्वार गम उद्योग के प्रमुख केंद्र कहां स्थापित किए गए हैं
उत्तर- उदयपुर , चित्तौड़गढ़
राजस्थान के उद्योग Gk Question
11 राजस्थान के किस जिले में वृहद एवं मध्यम उद्योगों की सर्वाधिक इकाइयां कार्यरत है
उत्तर- अलवर में
12 राज्य में सर्वप्रथम निर्यात संवर्धन औद्योगिक पार्क कहां स्थापित किया गया
उत्तर- सीतापुरा जयपुर
13 राज्य के किस जिले में सर्वाधिक रजिस्टर्ड फैक्ट्री हैं
उत्तर- जयपुर में
14 राज्य में उद्योग विभाग की स्थापना कब की गई
उत्तर- 1949 ईस्वी में
15 राज्य में पुष्प उत्पादन हेतु सर्वप्रथम विशेष औद्योगिक पार्क कहां स्थापित किया गया है
उत्तर- खुश खेड़ा

राजस्थान के उद्योग Gk प्रश्न
16 राज्य में दस्तकारी उद्योगों के लिए विशेष औद्योगिक पार्क कहां स्थापित किए गए हैं
उत्तर- जोधपुर व जैसलमेर
17 भारत सरकार द्वारा स्थापित हथकरघा प्रशिक्षण का केंद्र भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान राज्य के किस जिले में स्थित है
उत्तर- जोधपुर में
18 राज्य में जयपुर के निकट मानपुरा मचेडी में किस उद्योगों को प्रोत्साहन देने हेतु विशेष औद्योगिक की पार्क की स्थापना की गई
उत्तर- चमड़ा उद्योग
19 राज्य में कंप्यूटर ऐडेड कारपेट डिजाइन सेंटर कहां स्थापित किया गया
उत्तर- जयपुर में
20 राज्य में वस्त्र उद्योग हेतु कंप्यूटर ऐडेड डिजाइन सेंटर कहां स्थापित किया गया
उत्तर- भीलवाड़ा
Rajasthan Ke Udhyog Gk Question
21 राज्य में टायर ट्यूब बनाने का सबसे बड़ा कारखाना कहां स्थापित किया गया
उत्तर- कांकरोली राजसमंद
22 राज्य में दूसरे एग्रो फूड पार्क की स्थापना कहां की गई
उत्तर- बोरानाडा जोधपुर
23 जयपुर जिले में मानपुरा मचेडी किस रूप में विकसित किया गया है
उत्तर- लेदर कॉन्प्लेक्स के रूप में
24 राज्य में एशिया की सबसे बड़ी मंडी कौनसी है
उत्तर- बीकानेर
25 राज्य में सर्वाधिक औद्योगिक इकाइयां किस जिले में है
उत्तर- जयपुर जिले
Rajasthan Ke Udhyog Gk प्रश्न
26 राजस्थान में अभ्रक इंटो का निर्माण किस जिले में किया जाता है
उत्तर- भीलवाड़ा में
27 राजस्थान के कौन से जिले खस व इत्र उद्योगों के लिए प्रसिद्ध है
उत्तर- सवाई माधोपुर एवं भरतपुर
28 राज्य में सार्वजनिक व सहकारी क्षेत्र की चीनी मिले किन जिलों में स्थित है
उत्तर- गंगानगर व बूंदी
29 राज्य में पन्ने की अंतरराष्ट्रीय मंडी किस जिले में स्थित है
उत्तर- जयपुर में
30 हाई टेक डिसीजन ग्लास फैक्ट्री जिसमें शराब की बोतलों का निर्माण किया जाता है किस जिले में स्थित है
उत्तर- धौलपुर जिले में

राजस्थान के उद्योग In Hindi
31 राज्य में अर्बन हाट बाजार कहां स्थापित किए गए हैं
उत्तर- अजमेर जयपुर जोधपुर
32 राजस्थान में सफेद सीमेंट के कारखाने कहां पर है
उत्तर- गोटन नागौर, खारिया खंगार, भोपालगढ़ जोधपुर
33 राज्य में कृत्रिम रेशम उद्योग के प्रमुख केंद्र कहां स्थापित किए गए हैं
उत्तर- उदयपुर, कोटा, बांसवाड़ा
34 राज्य में एयर कार्गो कंपलेक्स कहां स्थापित किया गया है
उत्तर- सांगानेर जयपुर
35 राज्य में प्रथम सेज कहां स्थापित किया गया है
उत्तर- बोरानाडा जोधपुर
Rajasthan Ke Udhyog In Hindi
36 राजस्थान के सकल घरेलू उत्पाद में औद्योगिक क्षेत्र का योगदान कितना प्रतिशत रहता है
उत्तर- 28 से 30%
37 राज्य में असंगठित क्षेत्र के लिए ग्रोथ पोल कहा स्थापित किया गया
उत्तर- सिकंदरा दोसा में
38 राज्य में अर्थ स्टेशन कहां स्थापित किया गया
उत्तर- सीतापुरा जयपुर - बोरानाडा जोधपुर
39 राज्य का प्रथम गांव जहां साइबर क्योस्क की स्थापना की गई
उत्तर- कालाडेरा
40 राज्य में जेम्स व ज्वेलरी से संबंधित सेज कहां स्थापित किया गया
उत्तर- सीतापुरा जयपुर
Rajasthan Ke Udhyog Gk Question
41 गंगानगर शुगर मिल लिमिटेड किसका सार्वजनिक उपक्रम नहीं है
उत्तर- केंद्र सरकार का
42 राज्य में मॉडल सोल्ट फॉर्म का 12 जनवरी 2007 को लोकार्पण कहां किया गया
उत्तर- नावा नागौर
43 राज्य में स्टोन पार्क कहा स्थापित किए गए हैं
उत्तर- सिकंदरा दौसा, मंडाना कोटा, धौलपुर
44 राज्य में मार्बल एक्सपोर्ट के लिए कंटेनर डिपो की स्थापना कहां की गई
उत्तर- खेमली उदयपुर
45 राज्य में धूसर क्रांति किससे संबंधित है
उत्तर- सीमेंट उत्पादन से
राजस्थान के उद्योग Gk प्रश्न
46 राज्य में स्वर्ण आभूषणों में कीमती पत्थर जोड़ने की कला क्या कहलाती है और यह किस क्षेत्र में अधिक प्रचलित है
उत्तर- कुंदन कार्य जयपुर
47 राजस्थान में बकरी के बालों से जट पटिया की बुनाई का मुख्य केंद्र कहां स्थापित है
उत्तर- जसोल बाड़मेर
48 राजस्थान का मैनचेस्टर में अभ्रक नगरी कौन कहलाता है
उत्तर- भीलवाड़ा
49 देश का पहला जैविक फूड पार्क कहां बनाया गया है
उत्तर- राजस्थान में
50 राज्य में गोल्ड सुक सोना बाजार कहां बनाया गया है
उत्तर- जयपुर में

Rajasthan Ke Udhyog प्रश्न In Hindi
51 तालछापर ज्वेलरी में किस प्रकार की वस्तुएं तैयार होती है
उत्तर- ताल छापर में स्थानीय घास सीवन, मरूंट, सरकंडा आदि से निर्मित हस्तकला की वस्तुएं
52 किस वृक्ष पर रेशम के कीड़े पाए जाते हैं
उत्तर- शहतूत के पेड़ पर
53 राज्य में सर्वाधिक निर्यात किसका होता है
उत्तर- वस्त्र का
54 राज्य में सीमेंट उद्योग के विकास के मार्ग में बाधा क्या है
उत्तर- विद्युत अनियमित आपूर्ति, कोयले की कमी, पुरानी उत्पादन तकनीक
55 राज्य में ग्रामीण कृषि क्षेत्र हैंडलूम हस्तशिल्प व कृषि और खनिज आधारित उद्योगों के विकास को प्रोत्साहन देने हेतु कौन सी एजेंसी गठित की गई
उत्तर- रूडा RUDA
राजस्थान के उद्योग प्रश्न In Hindi
56 राज्य में अजरख प्रिंट के लिए प्रसिद्ध स्थान कौन सा है
उत्तर- बाड़मेर
57 राजस्थान में रूडसेट संस्थान के प्रारंभ करने का उद्देश्य क्या है
उत्तर- बेरोजगार ग्रामीण युवकों को संव्य का उद्घाटन के लिए दक्षता एवं उद्यमिता प्रशिक्षण देना
58 राजस्थान राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स कहां स्थापित किया गया
उत्तर- चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन
59 राज्य में लेटा मांगरोल एवं सालावास किस लिए जाने जाते हैं
उत्तर- कपड़े की मदो की बुनाई के लिए
60 राज्य में कहां की मीनाकारी गहने प्रसिद्ध है
उत्तर- जयपुर के
राजस्थान के उद्योग Gk
61 राज्य में उत्तम श्रेणी की उन से वियना तथा फारसी डिजाइनों के गलीचे कहां बनाए जाते हैं
उत्तर- बीकानेर
62 राज्य में काला पत्थर कहां से निकाला जाता है
उत्तर- भैसलाना
63 राजस्थान में लकड़ी के खिलौने कहां के प्रसिद्ध है
उत्तर- डूंगरपुर तथा उदयपुर
64 राज्य में चमड़ी से बनाई जाने वाली कलात्मक वस्तुओं में नागरी और मोजडीया जूतियां कहां की प्रसिद्ध है
उत्तर- जयपुर एंड जोधपुर
65 राज्य में मूर्तिकला का विशेष केंद्र कहां पर है
उत्तर- जयपुर में
राजस्थान के उद्योग - Rajasthan Ke Udhyog
66 राज्य में लाख से सजावटी चीजें तथा खिलौने मूर्तियां, हिंडोले गुलदस्ते, गले का हार, अंगूठी कर्नफुल अधिक कहां पर बनाए जाते हैं
उत्तर- जयपुर और जोधपुर में
67 राज्य में केंद्र सरकार द्वारा परिचालित कारखाना कौन सा है
उत्तर- हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड उदयपुर
68 राज्य में सरसों तेल उद्योग का प्रमुख केंद्र कौन सा है
उत्तर- भरतपुर
69 राज्य की प्रसिद्ध ब्लू पॉटरी की दस्तकारी का उद्गम कहां से हुआ
उत्तर- पर्शिया
70 राज्य में हिंदुस्तान सांभर साल्ट्स लिमिटेड किसके द्वारा संचालित है
उत्तर- केंद्र सरकार द्वारा
Rajasthan Ke Udhyog In Hindi
71 राज्य में उद्यम प्रोत्साहन संस्थान की स्थापना किस लिए की गई
उत्तर- नई उद्योगपतियों को प्रोत्साहन हेतु
72 राज्य में सर्वप्रथम डेयरी संयंत्र की स्थापना कहां हुई थी
उत्तर- अजमेर में
73 राजस्थान का कौन सा उद्योग अधिक विकसित है
उत्तर- कपड़ा उद्योग
74 राजस्थान में माचिस बनाने की अधिकांश इकाइयां किन जिलों में स्थित है
उत्तर- अलवर जिले में व अजमेर जिले में
75 राज्य में संगमरमर की मूर्तियां कहां बनाई जाती है
उत्तर- जयपुर में
Rajasthan Ke Udhyog Question In Hindi
76 राज्य में बीड़ी बनाने का सरकारी कारखाना कहां स्थित है
उत्तर- टोंक जिले में
77 राजस्थान में सर्वप्रथम किस चीनी मिल की स्थापना की गई
उत्तर- दी मेवाड़ शुगर मिल
78 राज्य में सहकारी तंत्र में संचालित शक्कर कारखाना कहां स्थित है
उत्तर- केशोरायपाटन में
79 राज्य में स्थित श्री गंगानगर शुगर मिल्स पूर्व में किस नाम से जानी जाती थी
उत्तर- बीकानेर औद्योगिक निगम लिमिटेड
80 राज्य में केशोरायपाटन सहकारी चीनी मिल की स्थापना कब की गई
उत्तर- 1970 ईस्वी में
राजस्थान के उद्योग Gk Question
81 राज्य में सीमेंट कारखानों में सर्वाधिक उत्पादन क्षमता किस कारखाने की है
उत्तर- जेके सीमेंट निंबाहेड़ा
82 राज्य में सर्वप्रथम सीमेंट उत्पादन का कार्य कब और कहां स्थापित हुआ
उत्तर- लाखेरी में 1915 ईस्वी में
83 राज्य में निजी क्षेत्र की मेवाड़ शुगर मिल्स की स्थापना कब हुई
उत्तर- 1932 ईस्वी
84 राज्य में स्वतंत्रता के बाद स्थापित प्रथम सीमेंट कारखाना कौन सा है
उत्तर- जयपुर उद्योग लिमिटेड सवाई माधोपुर
85 राज्य में मंगलम सीमेंट उत्पादन कहां होता है
उत्तर- मोडक
Rajasthan Ke Udhyog Gk Question
86 राज्य में श्री सीमेंट कहां का उत्पादन है
उत्तर- ब्यावर
87 राजस्थान स्टेट केमिकल वर्क्स सोडियम सल्फेट का कारखाना कहां स्थित है
उत्तर- डीडवाना
88 राज्य में मृदा के खिलौने बनाने के लिए प्रसिद्ध स्थान कोनसा है
उत्तर- शाहपुरा
89 राज्य में जेके टायर्स का निर्माण कहां होता है
उत्तर- कांकरोली
90 राज्य में पीतल का फूल पत्तियों व प्राकृतिक दृश्यों की खुदाई व जड़ाई का काम कहां होता है
उत्तर- जयपुर व अलवर में
Rajasthan Ke Udhyog Gk प्रश्न
91 राज्य में वित्त निगम की स्थापना किस वर्ष हुई थी
उत्तर- 1955 ईस्वी में
92 अजमेर में HMT कारखाने की स्थापना कब हुई थी
उत्तर- 1967 ईस्वी में
दोस्तों यदि आपको राजस्थान के उद्योग Gk Question In Hindi यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस राजस्थान के उद्योग Gk Question In Hindi पोस्ट पर Comment करे तथा Share भी करे और हमे बताये भी ये पोस्ट आपको केसी लगी धन्यवाद – Pankaj Taak
Keyword
- राजस्थान के उद्योग Gk Question In Hindi
- राजस्थान के उद्योग Gk Question
- Rajasthan Ke Udhyog
- Rajasthan Ke Udhyog प्रश्न
- Rajasthan Ke Udhyog GK प्रश्न
- Rajasthan Ke Udhyog GK QUESTION
- Rajasthan Ke Udhyog IN HINDI
- Rajasthan Ke Udhyog GK IN HINDI
- Rajasthan Ke Udhyog GK QUESTION IN HINDI
- राजस्थान के उद्योग Gk Question Answer
- राजस्थान के उद्योग Gk
- राजस्थान के उद्योग
- राजस्थान के उद्योग Gk full
- सिन्धु घाटी सभ्यता | Sindhu Ghaati Sabhyta In Hindi
- योगासन ( Yoga Aasan ) - Yoga Aasan in Hindi - योग के आसन व उनके लाभ
- पर्यायवाची शब्द | Paryayvachi Shabd in Hindi (Synonyms) समानार्थी शब्द
- How Important Is Understanding Of Comparing Numbers?
- IMC FULL FORM IN HINDI | IMC क्या है | IMC की पूरी जानकरी
टिप्पणियाँ(0)