राजस्थान में वन Gk Question In Hindi
हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी website पर तो दोस्तों आज में आपको राजस्थान में वन Gk Question In Hindi – Best उपलब्ध करूँगा जो हर बार परीक्षा में पूछे जाते है | राजस्थान में वन Gk Question In Hindi – Best पिछले कई पेपरों में पूछे जा चुके है
राजस्थान में वन Gk Question In Hindi – Best 2020 Gk Question In Hindi आगे आने वाले पेपरों में आने की संभावना ज्यादा बनी रहती है इस Website पर आपको अलग अलग मिलते रहेंगे |
Gk Question राजस्थान में वन Gk Question In Hindi परीक्षा में पूछे जाते है जैसे SSC Bank Railway Police UPSC आदि परीक्षा में |
तथा आने वाली परीक्षा की द्रष्टि से भी बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होंगे तथा इन राजस्थान में वन Gk Question In Hindi – Best से संबंधित प्रश्नकी परीक्षा में बार बार आने की सम्भावना ज्यादा बनी रहती है
तो आप इन राजस्थान में वन Gk Question In Hindi – Best से संबंधित प्रश्न को जरुर याद के लेंवे तथा में आपको इसी प्रकार Gk के महत्वपूर्ण Question इस Website पर उपलब्ध करवाता रहूँगा |
साथ ही आपको राजस्थान में वन Gk Question In Hindi – Best से सम्बन्धित प्रशन आपको इस Website पर मिलेंगे इस टोपिक से हर बार परीक्षा में Question पूछे जाते है
राजस्थान में वन
राजस्थान में वन Gk Question In Hindi
राज्य में सर्वप्रथम वृक्षारोपण के क्षेत्र में वास्तविक जागरूकता पांचवी पंचवर्षीय योजना काल में हुई
वन संरक्षण में बढ़ती जन सहभागिता को आठवीं पंचवर्षीय योजना में विशेष स्थान मिला
चित्तौड़गढ़, उदयपुर एवं राजसमंद जिले में चंदन के बाल वृक्ष मिलते हैं हल्दीघाटी खमनोर के वनों को चंदन के वन कहते हैं
राजस्थान में वन Gk Question In Hindi - Best 2020
9 सितंबर 1972 को वन्य जीव सुरक्षा अधिनियम 1972 लागू किया गया राज्य सरकार द्वारा इस अधिनियम को 1 सितंबर 1973 से लागू किया गया
राजस्थान में वन Gk Question In Hindi - Best 2020
सन 1949-50 में राज्य सरकार द्वारा वन विभाग की स्थापना की गई उस समय राज्य के 13% भाग पर वन थे
1953 में वन अधिनियम पारित कर राजस्थान सरकार ने वन संरक्षण हेतु प्रयास तेज किए
दिसंबर 1981 मैं नवीन संशोधित वन नीति का उद्देश्य वनों की सुरक्षा संरक्षण एवं विकास रखा गया
राजस्थान वन अधिनियम 1953 के तहत वनों का वर्गीकरण
आरक्षित वन- इन वनों में लकड़ी काटने वह पशु चराई पर पूर्ण प्रतिबंध होता है 1949-50 में राज्य में यह वन 6001 वर्ग किमी क्षेत्र में थे वर्तमान में यह वन 12352.75 वर्ग किमी क्षेत्र में विस्तृत है
रक्षित वन- इन वनों में वन विभाग की अनुमति से सुख की लकड़ी की कटाई व पशु चारण की सुविधा सीमित मात्रा में प्रदान की जाती है 1949-50 में राज्य में इन वनों का क्षेत्रफल 28589 वर्ग किमी था वर्तमान में यह वन 18408.37 वर्ग किमी में फैले हैं
राजस्थान में वन Gk Question In Hindi - Best
अवर्गीकृत वन - निम्न श्रेणी के इन वनों में लकड़ी काटने पर प्रतिबंध नहीं होता है 1949-50 में राज्य में यह वन 9543 की वर्ग किमी क्षेत्र में विस्तृत थे लेकिन वर्तमान में इन वनों का विस्तार 2066.73 इन वर्ग किमी क्षेत्र में ही है
राज्य में वनों के प्रकार
शुष्क सागवान वन
बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, राजसमंद, उदयपुर, कोटा एम बारा जिलों में यह वन पाए जाते हैं जो कुल वनों का 7% है यहां पर वार्षिक वर्षा 80 से 100 सेमी तक होती है
मिश्रित पतझड़ वन
राज्य के कुल वनों के 27% भाग पर फैले इन वनों में साल व धोकड़ा के वृक्ष बहुतायत में मिलते हैं इनके अलावा खेर डाक एंव अन्य महत्वपूर्ण वृक्ष है
यह वन चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, बूंदी, अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर एवं कोटा जिलों में मिलते हैं इन क्षेत्रों में वर्षा का वार्षिक औसत 50 से 80 सेमी है
शुष्क वन
राज्य के कम वर्षा वाले उत्तरी पश्चिमी भागों में यह वन पाए जाते हैं इन वनों में खेजड़ी बेर केर फोग थोर बबूल रोहिडा आदि के वृक्ष एवं साड़ियां मिलती है कुछ क्षेत्रों में इनके साथ सेवन धामण एवं ताराकुरी घासे भी मिलती है
शुष्क वनों में सबसे महत्वपूर्ण वृक्ष खेजड़ी है इसे राजस्थान का राज्य वृक्ष या कल्पवृक्ष माना जाता है संस्कृत में इसे शमी तथा स्थानीय भाषा में इसे जांटी कहते हैं
राजस्थान में वन Gk Question In Hindi - Best 2020
खेजड़ी के हरे फलों को सांगरी एवं सूखने के बाद खोखा कहते हैं खेजड़ी की हरी पत्तियां लूम व लूंक कहलाती है खेजड़ी वृक्ष की पूजा विजयदशमी को ही की जाती है
राज्य में ये वन जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, जोधपुर, नागौर, चूरू, गंगानगर में हनुमानगढ़ जिले में पाए जाते हैं
मरुस्थलीय क्षेत्रों में पाई जाने वाली शुष्क वनस्पति को मरूदभिद कहते हैं
राज्य में जैसलमेर से पोकरण में मोहनगढ़ तक पाकिस्तानी सीमा के सारे एक चौड़ी पट्टी है जिसे लाठी सीरीज क्षेत्र कहते हैं
राजस्थान में वन Gk Question In Hindi - Best 2020
अर्द्ध उपोषण सदाबहार वन
इन वनों का राजस्थान में फैलाव माउंट आबू सिरोही क्षेत्र में है यह 1 अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पाए जाते हैं यह वन सघन तथा वर्ष भर हरे रहते हैं
इन वनों में आम, बांस, नीम, सांगवान आदि वृक्ष आते हैं
अन्य प्रकार के वन
सालर वन - यह वन उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, अजमेर, अलवर, जयपुर जिलों में पाए जाने वाले इन वनों में साल वृक्ष की प्रधानता होती है
प्लास वन - राजसमंद के आसपास के क्षेत्रों में पाए जाने वाले यह वन जंगल की ज्वाला के नाम से प्रसिद्ध है
खस एक प्रकार की घास है जो शरबत इत्र बनाने में प्रयुक्त होती है इसका उत्पादन टोंक, सवाई माधोपुर व भरतपुर जिलों में होता है

वृक्षों के वानस्पतिक नाम
खेजड़ी प्रोसोपिस सिनेररिया
रोहिडा टेकोमेला अंडूलेटा
सेवण घास लसियुरूस सिंडिकूस
बबूल अकेसिया अरेबिका
कुंमट एकेसिया सेनेगल
जाल डीकिलपटेरा सालवेडरा
चिरमी ऐब्रोस प्रोकेटरियस
प्लास ब्युटिया मोनोस्प्रमा
नई राज्य पर्यावरण नीति 2010
- 22 अप्रैल 2010 को राज्य मंत्रिमंडल ने नई पर्यावरण नीति स्वीकार की जिसके पर मुख्य प्रावधान निम्न है
- प्रदूषण नियंत्रण के लिए शहरी परिवहन तंत्र विकसित किया जाएगा तथा रिक्शा व तांगा को बढ़ावा
- उच्च ऊर्जा खपत करने वाले उपकरणों पर प्रतिबंध लगेगा
- केवल महत्वपूर्ण खनिज के लिए ही वन क्षेत्र में पट्टे देना
- आमजन के यातायात साधनों में सीएनजी विद्युत वाहनों के उपयोग
- संगमरमर की सलरी तथा सूर्य का सड़क व भवन निर्माण में उपयोग
- प्रदेश में एक पर्यावरणीय मित्र पर्यटन स्थल का विकास
- राष्ट्रीय सोलर मिशन अधिक से अधिक लागू करना
- यांत्रिक खनन प्रक्रिया को प्रोत्साहित करना
राज्य वानिकी क्रियान्वयन योजना
1996 से 2016 तक 20 वर्षों के लिए राज्य सरकार द्वारा वृक्षारोपण हेतु तैयार की गई योजना जो वर्तमान में चल रही है
राजस्थान में वन Gk Question In Hindi - Best 2020
शहरी वन विकास योजना
ऐतिहासिक धार्मिक सार्वजनिक महत्व के स्थलों स्कूल अस्पताल और श्मशान भूमि पर्यटन स्थल पर स्थानीय लोगों स्वयंसेवी संस्थाओं व निजी सहयोग से पर्यावरण संरक्षण हेतु जन चेतना के लिए निजी भूमि पर वृक्षारोपण करने की योजना राज्य सरकार ने प्रारंभ की
जिसमें कोई भी स्थानीय निवासी ₹20 प्रति पोधा देकर अपनी भूमि पर अपना पसंदीदा पौधा लगवा सकता है यह योजना जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर, अलवर, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर, पाली, सिरोही कुल 10 जिलों में क्रियान्वित है

राजस्थान वानिकी एवं जैव विविधता परियोजना
442 करोड रुपए की सहायता जापान ने 2003 में राजस्थान वन एवं जैव विविधता परियोजना के लिए 5 वर्षों हेतु 18 जिलों व इंदिरा गांधी नहर क्षेत्र में भूमि पर वन संपदा तथा जैव विविधता के विकास हेतु स्वीकृत किए हैं
इस योजना का प्रथम चरण जुलाई 2008 में पूर्ण हुआ तथा दूसरे चरण हेतु योजना बनाकर भारत सरकार को भेज दी गई है जिसमें यह योजना सभी 33 जिलों में प्रस्तावित की गई है दो जंतु उद्यान ओवर 10 पारिस्थितिकी पर्यटन स्थलों का विकास भी इसके प्रथम चरण में किया जाएगा
राजस्थान में वन Gk Question In Hindi - Best 2020
वानिकी विकास परियोजना
1995 से 2002 तक के लिए जापान के O.E.C.F. के आर्थिक सहयोग से राज्य के 15 गैर मरुस्थलीय जिलों में 145 करोड रुपए की लागत से प्रारंभ की गई वर्तमान में यह J.B.I.C. जापान के सहयोग से चल रही है
इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य जन सहभागिता से सघन वृक्षारोपण एवं चरागाह विकास द्वारा पारिस्थितिकी पुणे स्थापन एवं मरुस्थल के प्रसार को रोकना जैव विविधता का विकास करना तथा ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध करवाना है
समन्वित ग्रामीण वनीकरण समृद्धि योजना
वन क्षेत्र के पास रहने वाले लोगों को जनभागीदारी सहित रोजगार उपलब्ध करवाकर वन विकास का उद्देश्य पूरा करना होगा इस हेतु वर्ष 2000-02 में सभी जिलों में वन विकास अभिकरण बनाए गए हैं राज्य में अब तक भारत सरकार से 33 वन विकास अभिकरण स्वीकृत कराए जा चुके हैं
विश्व खाद्य कार्यक्रम योजना
UNO के खाद्य एवं कृषि संगठन के सहयोग से राज्य की जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में वानिकी कार्यों पर लगे श्रमिकों को पारिश्रमिक के एक भाग के रूप में खाद्य सामग्री वितरित की जाती है
और प्रति यूनिट ₹10 काटे जाते हैं इससे बने कोष द्वारा उदयपुर, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर जिलों के दुर्गम वन क्षेत्रों में जन कल्याण के कार्य करवाए जाते हैं
बायोलॉजिकल पार्क
नाहरगढ़ जयपुर के 7 वर्ग किलोमीटर वन क्षेत्र में स्थापित इस पार्क का उद्देश्य विभिन्न चिड़ियाघर में रह रहे वन्य प्राणियों एवं लुप्तप्राय प्रजातियों को प्राकृतिक प्रवेश उपलब्ध करवाना है यह राज्य का प्रथम जैविक उद्यान है
खेजड़ली का बलिदान
राज्य के जोधपुर जिले के खेजड़ली गांव में अमृता देवी बिश्नोई समृति कृष्ण मार्ग पर स्थापित किया गया
यह अमृता देवी ने 1730 ईस्वी में 363 स्त्री पुरुषों सहित वृक्षों को बचाने हेतु भाद्रपद शुक्ला दशमी को बलिदान दिया था इस दिन प्रतिवर्ष यहां विश्व का एकमात्र वृक्ष मेला भरता है
राजस्थान में वन Gk Question In Hindi - Best
रामासड़ी का बलिदान
राज्य में जीवो की रक्षार्थ पहला बलिदान सन 1604 को जोधपुर रियासत के रामासड़ी गांव में कर्मा व गोरा नामक व्यक्ति द्वारा दिया गया था
राज्य पुष्प - रोहिड़ा
राजस्थान की मरू सभा जो मरुस्थल का सागवान मारवाड़ टीक आदि उपनाम से जाना जाता है रोहिडा वृक्ष जब केसरिया व पीले रंग के फूल सट्टा भी करती हैं तो मरुस्थल का सौंदर्य जीवित होता है
साईटिस समझौता
CITES ( Convention For International Trade In Endangered Species Of World Flora And Fauna ) लुप्त होने के कगार वाली संकटग्रस्त वनस्पतियों जीवों के संरक्षण हेतु इनके अंतरराष्ट्रीय व्यापार को नियंत्रित व्यवस्थित करने हेतु मार्च 1975 में भारत सहित 10 देशों के बीच यह समझौता साइटिस समझौता के नाम से जाना जाता है
अमृता देवी स्मृति पुरस्कार
- 1994 से प्रारंभ में यह पुरस्कार राज्य सरकार द्वारा तीन श्रेणियों में दिया जाता है
- वन विकास रक्षण एवं वन्य जीव सुरक्षा में उत्कृष्ट योगदान देने वाली वन सुरक्षा समिति पंचायत ग्राम स्तरीय संस्था को ₹50000 दिए जाते हैं
- वन विकास रक्षण एवं वन्य जीव सुरक्षा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्ति को ₹25000 दिए जाते
- वन्य जीव संरक्षण एवं सुरक्षा में योगदान देने वाले व्यक्ति को ₹25000 दिए जाते हैं
- कैलाश सांखला वन्य जीव संरक्षण पुरस्कार
- राज्य सरकार द्वारा वन्य जीव संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति को इस पुरस्कार के अंतर्गत ₹50000 व प्रशस्ति पत्र दिया जाता है
वन प्रशिक्षण केंद्र
मरुवन प्रशिक्षण केंद्र - जोधपुर
वानिकी प्रशिक्षण केंद्र - जयपुर
राजस्थान वन प्रशिक्षण केंद्र - अलवर
वन अनुसंधान केंद्र
विश्व वानिकी वृक्ष उद्यान झालाना- जयपुर
ग्रास फार्म नर्सरी - जयपुर
वन अनुसंधान कार्य गोविंदपुरा - जयपुर
वन अनुसंधान फार्म बंकी - उदयपुर
राजस्थान में वन Gk Question In Hindi
1 राजस्थान में वन एंव जैव विविधता परीयोजना कब प्रारंभ की गई
उत्तर- 2003
2 आंवला हरड़ बहेड़ा के औषधीय गुण वाले वृक्ष राज्य में कहां पाए जाते हैं
उत्तर- फुलवारी की नाल
3 राज्य में जैसलमेर से मोहनगढ़ तक विस्तृत लाठी सीरीज क्षेत्र में कौन सी घास उगती है
उत्तर- सेवण घास
4 राज्य में उपोषण कटिबंधीय सदाबहार वन कहां पाए जाते है
उत्तर- आबू पर्वत
5 राज्य में कौन से वृक्ष के वन सर्वाधिक है
उत्तर- धोकड़ा वन
राजस्थान में वन Gk Question In Hindi
6 शुष्क सागवान वनों के महत्वपूर्ण वृक्ष कौन-कौन से हैं
उत्तर- बरगद, आम, तेंदू, गूलर
7 राज्य में सर्वाधिक वन क्षेत्र किस जिले में विस्तृत है
उत्तर- उदयपुर जिले में
8 राज्य में सागवान के वन किन जिलों में मिलते हैं
उत्तर- बारा व बांसवाड़ा
9 राज्य में सर्वप्रथम किस देशी रियासत ने वनों की सुरक्षा करने की योजना बनाई
उत्तर- जोधपुर रियासत ने
10 राज्य में चंदन के वृक्ष किन जिलों में मिलते हैं
उत्तर- चित्तौड़गढ़, उदयपुर, राजसमंद

राजस्थान में वन Gk Question In Hindi
11 राज्य का सबसे बड़ा वन मंडल कौन सा है
उत्तर- जोधपुर
12 राज्य का कौन सा स्थान गोंद उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है
उत्तर- चौहटन बाड़मेर
13 जैव विविधता के लिए प्रसिद्ध डाढ़ देवी वन क्षेत्र राज्य के किस जिले में स्थित है
उत्तर- राजसमंद
14 राज्य में खस घास की प्रमुख प्राप्ति क्षेत्र कौन सा है
उत्तर- भरतपुर, सवाई माधोपुर व टोंक जिला
15 राजस्थान में वनों की सर्वाधिक सघनता वाले तीन जिले कौन-कौन से हैं
उत्तर- उदयपुर, करौली, बारा
राजस्थान में वन Gk Question In Hindi
16 2009 में राज्य के किस स्थान को इको सेंसेटिव जोन घोषित किया गया
उत्तर- माउंट आबू
17 विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है
उत्तर- 5 जून को
18 मरुस्थल का सांगवान किसे कहते हैं
उत्तर- रोहिड़ा
19 वन किस का अनुकरण करते हैं
उत्तर- वर्षा का
20 विश्व का एकमात्र वृक्ष मेला कहां भरता है
उत्तर- जोधपुर में

राजस्थान में वन Gk Question In Hindi
21 आदिवासियों का कल्पवृक्ष किसे कहते हैं
उत्तर- महुआ
22 राज्य का प्रथम कंजर्वेशन रिजर्व रक्षित वन खंड कहां स्थापित किया गया
उत्तर- जोरबिड
23 राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत सघन पौधारोपण अभियान किस नाम से जाना जाता है
उत्तर- हरित राजस्थान
24 आदिवासियों का हरा सोना किस वृक्ष को कहा जाता है
उत्तर- बॉस
25 राजस्थान का वानिकी के क्षेत्र में दिया गया सर्वोच्च पुरस्कार कौन सा है
उत्तर- अमृता देवी पुरस्कार
राजस्थान में वन Gk Question In Hindi
26 विश्व वानिकी दिवस कब मनाया जाता है
उत्तर- 21 मार्च को
27 वृक्ष मित्र पुरस्कार इंदिरा गांधी की याद में प्रति भूमि के विकास के क्षेत्र में प्रतिवर्ष 19 नवंबर को दिया जाता है इसे कब से शुरू किया गया था
उत्तर- 1994 में
28 राज्य के दक्षिणी पूर्व में कौन सा वृक्ष सर्वाधिक पाया जाता है
उत्तर- धोकड़ा वन
29 फ्लेम ऑफ द फॉरेस्ट किस वृक्ष को कहा जाता है
उत्तर- पलाश वृक्ष को
30 राज्य में ऑपरेशन खेजड़ा की शुरुआत कब की गई
उत्तर- 1991 में

राजस्थान में वन Gk Question In Hindi
31 वनों को सुरक्षित रखने की योजना सर्वप्रथम 1910 में किस रियासत में बनाई गई
उत्तर- जोधपुर रियासत में
32 सेवण घास का उत्पादन मुख्यता किस जिले में होता है
उत्तर- जैसलमेर में
33 वृक्ष मित्र पुरस्कार का संबंध किससे है
उत्तर- प्रति भूमि का विकास
34 राज्य के किस जिले में सबसे कम वन पाए जाते हैं
उत्तर- चूरू
35 राजस्थान का वानिकी क्षेत्र में दिया गया सर्वोच्च पुरस्कार अमृता देवी पुरस्कार किस वर्ष प्रारंभ हुआ
उत्तर- 1994 में
राजस्थान में वन Gk Question In Hindi
36 राजस्थान में वृक्षों को बचाने हेतु प्राण उत्सर्ग करने हेतु प्रसिद्ध खेजड़ी गांव किस जिले में स्थित है
उत्तर- जोधपुर में
37 राज्य में ताल छापर अभ्यारण किसके लिए प्रसिद्ध है
उत्तर- काले हिरण
38 राज्य के वनों में सर्वाधिक क्षेत्र वाले वन वाले कौन से हैं
उत्तर- धोक वन
39 कौन सी वनस्पति राजस्थान में नहीं पाई जाती है
उत्तर- उष्णकटिबंधीय सदाहरित वनस्पति
40 राजस्थान के पश्चिमी भाग में वनस्पति किस कारण से नष्ट हो जाती है
उत्तर- अत्यधिक पशु चारण

राजस्थान में वन Gk Question In Hindi
41 राज्य में स्मृति वन कहां विकसित किया गया है
उत्तर- झालाना जयपुर
42 राज्य के कितने कुल भौगोलिक क्षेत्र भूभाग पर वनों का विस्तार है
उत्तर- 9.57 प्रतिशत
दोस्तों यदि आपको राजस्थान में वन Gk Question In Hindi – Best यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस राजस्थान में वन Gk Question In Hindi – Best पोस्ट को Like & Comment करे तथा Share भी करे और हमे बताये भी ये पोस्ट आपको केसी लगी धन्यवाद – Pankaj Taak
Keyword
- राजस्थान में वन Gk Question In Hindi
- राजस्थान में वन Gk Question
- राजस्थान में वन Gk
- राजस्थान में वन
- राजस्थान में वन Gk Question
- सिन्धु घाटी सभ्यता | Sindhu Ghaati Sabhyta In Hindi
- योगासन ( Yoga Aasan ) - Yoga Aasan in Hindi - योग के आसन व उनके लाभ
- पर्यायवाची शब्द | Paryayvachi Shabd in Hindi (Synonyms) समानार्थी शब्द
- How Important Is Understanding Of Comparing Numbers?
- IMC FULL FORM IN HINDI | IMC क्या है | IMC की पूरी जानकरी
टिप्पणियाँ(0)