हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पर तो दोस्तों आज इस पोस्ट में आपको राजस्थान के उद्योग टॉपिक के बारे में पढने को मिलेगा इस पोस्ट में राजस्थान के उद्योग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारिया इस पोस्ट में पढने को मिलेगी साथ ही राजस्थान के उद्योग से संबंधित पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न भी पढने को मिलेंगे तो पोस्ट को पूरा पढ़िए. एंव अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी करे..|
Table of Contents
राजस्थान की झीले
राज्य की खारी जिलों को टेथीस सागर का अवशेष माना जाता हैं राज्य की झीलों को दो भागों में बांटा जा सकता है खारे पानी की झीले, मीठे पानी की झीले. इन सभी प्रकार की झीलों को आप विस्तार पूर्वक निचे पढ़ सकते है |
खारे पानी की झीले
सांभर झील ( जयपुर व नागौर )
- भारत में खारे पानी की सबसे बड़ी झील सांभर की समुद्र तल से ऊंचाई 367 मीटर है
- इस झील में मनथा, रूपनगढ़, खारी, खंडेला इत्यादि नदियां सहित विभिन्न नाले जल लाते हैं
- सांभर झील 23 डिग्री से 29 डिग्री उत्तरी अक्षांश डिग्री से 75 डिग्री पूर्वी देशांतर के मध्य जयपुर एवं नागौर जिले में स्थित है
- यहां पर सोडियम सल्फेट बनाने का कारखाना भी स्थापित है
- यहां पर देश के कुल नमक का 8% नमक उत्पादन होता है
लूणकरणसर झील ( बीकानेर )
- यह झील उत्तरी राजस्थान में बीकानेर जिले में बीकानेर श्रीगंगानगर मार्ग पर लूणकरणसर कस्बे के निकट स्थित है
- यह उतरी राजस्थान की एकमात्र खारे पानी की झील है
- कालापन कम होने की वजह से स्थानीय मांग की पूर्ति का ही नमक उत्पादन होता है
पचपदरा झील ( बाड़मेर )
- यहां पर नमक का उत्पादन परंपरागत रूप से खारवाल जाति के लोगों द्वारा मोरली नामक झाड़ी की टहनी की सहायता से किया जाता है
- यहां का नमक उत्तम किस्म का होता है
- यहां के नमक में सोडियम क्लोराइड की मात्रा 98% तक होने के कारण यह खाने की दृष्टि से सर्वोत्तम होता है
- यहां पर राजस्थान सरकार का राज्य के लवणीय स्त्रोत है
- यह झील बाड़मेर जिले के बालोतरा से 25 किमी उत्तर पश्चिम में स्थित है
- यह झील वर्षा पर निर्भर न होकर नित्य वाही जल स्त्रोतों से पर्याप्त खारा जल प्राप्त होने वाली झील है
डीडवाना झील ( नागौर )
- यहां पर राजस्थान सरकार द्वारा सोडियम सल्फेट बनाने का सबसे बड़ा संयंत्र स्थापित किया गया है
- क्लोराइड की जगह सल्फेट की मात्रा अधिक होने से यहां का नमक प्राय खाने में अयोग्य है
- इसका उपयोग चमड़ा एवं रंगाई छपाई उद्योग में किया जाता है
- 27 डिग्री उत्तरी अक्षांश एवं 74 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित डीडवाना झील की लंबाई 4 किलोमीटर वह चौड़ाई 3 से 6 किमी है यहां पर वर्ष भर नमक तैयार किया जाता है
मीठे पानी की झीले
जयसमंद झील ( उदयपुर )
- जयसमंद झील विश्व की मीठे पानी की दूसरी सबसे बड़ी कृत्रिम झील है जिसे स्थानीय लोग ढेबर झील के नाम से जानते हैं
- इस झील में कुल 7 टापू है जहां पर भील मीणा जनजाति के लोग निवास करते हैं इनमें सबसे बड़े टप्पू का नाम बाबा का भागड़ा व दूसरे बड़े टापू का नाम प्यारी है बाबा का भागड़ा पर आइलैंड रिसोर्ट नमक होटल स्थित है
- उदयपुर से 51 किमी दक्षिण पूर्व में स्थित इस झील का निर्माण मेवाड़ के महाराणा जयसिंह द्वारा सन 1685 में गोमती नदी पर बांध बनाकर करवाया गया
- जयसमंद के निकट एक पहाड़ी पर चित्रित हवा महल रूठी रानी का महल स्थित है जहां पर उदयपुर रियासत की शीतकालीन राजधानी होती थी
- 1950 ईस्वी में जयसमंद झील से श्यामपुरा एवं भाट नहरे निकाली गई
पिछोला झील ( उदयपुर )
- वर्तमान में यह मनोरम जिला उदयपुर नगर के पश्चिम में लगभग 7 किमी की लंबाई में फैली है सीताराम एवं बूजड़ा नदियां इस नदी को जलापूर्ति करती है
- झील में स्थित दो टापू पर है जग निवास एवं जग मंदिर महल बने हुए हैं यहां लेक प्लेस होटल है
- जग निवास महल लेक प्लेस विश्व के सुंदर महलों में से एक माना जाता है इस महल का निर्माण महाराणा जगतसिंह ने 1746 में करवाया था
- पिछोला झील के किनारे चामुंडा माता का मंदिर स्थित है जहां देवी के पदचिन्ह की पूजा की जाती
- पिछोला के किनारे उदयपुर का राज महल बना हुआ है
- जगमंदिर महल में 1857 ईसवी में राष्ट्रीय आंदोलन के दौरान महाराणा स्वरूप सिंह ने नीमच की छावनी से भाग कर आए 40 अंग्रेजों को शरण देकर क्रांतिकारियों से बचाया था
पुष्कर झील (अजमेर )
- झील के किनारे कुल 52 घाट बने हुए हैं जिसमें सबसे बड़ा महात्मा गांधी घाट है ब्रह्मा घाट एवं वराह घाट भी महत्वपूर्ण है
- घाटों का निर्माण 944 ईसवी में मंडोर के शासक नाहर राव परिहार ने करवाया था गौ घाट का पुल निर्माण मराठा सरदारों ने 1809 में करवाया था
- कहा जाता है कि गौ घाट पर सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह ने 1705 में गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ किया था
- अजमेर से 11 किलोमीटर दूरी पर स्थित उत्तर पश्चिम में अजमेर नागौर राष्ट्रीय राजमार्ग 89 पर भारत की सबसे पवित्र माने जाने वाली पुष्कर झील स्थित हैझील के किनारे ब्रह्मा जी का भारत में एकमात्र प्रसिद्ध मंदिर स्थित है बताया जाता है कि इस मंदिर का निर्माण एवं ब्रह्मा जी की मूर्ति की स्थापना आदि शंकराचार्य ने करवाई थी बाद में वर्तमान मंदिर का निर्माण गोकुल चंद पारीक ने 1809 विक्रमी में करवाया था
- पुष्कर में प्रतिवर्ष कार्तिक शुक्ल एकादशी से पूर्णिमा तक पांच दिवसीय विशाल मेला भरता है क्योंकि कार्तिक पूर्णिमा को पुष्कर सरोवर में स्नान करने का विशेष धार्मिक महत्व है इस दौरान या विशाल पशु मेला भी आयोजित होता है
फतेहसागर झील ( उदयपुर )
- फतेहसागर झील का निर्माण महाराणा जयसिंह ने 1687 ईस्वी में कराया था बाद में महाराणा फतेह सिंह 1900 का जीर्णोद्धार करवाया था
- उदयपुर नगर के उत्तर में स्थित यह झील एक नहर द्वारा पिछोला से जुड़ी हुई है
- फतेहसागर झील के किनारे मोती मगरी में महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ धातु प्रतिमा लगी है निकट ही सहेलियों की बाड़ी नामक सुंदर बगीचा भी स्थित है जिसका निर्माण महाराणा संग्राम सिंह द्वितीय द्वारा तथा पुनर्निर्माण महाराजा फतेह सिंह द्वारा करवाया गया
- फतेह सागर में एक टापू नेहरू पार्क तथा दूसरे पर सौर वेधशाला स्थित है
- इसकी नीव का पत्थर ड्यूक ऑफ कनॉट द्वारा रखे जाने के कारण इसे कनॉट बांध भी कहते हैं
राजसमंद झील ( राजसमंद )
- यह राज्य की एकमात्र ऐसी जिला जिस पर किसी जिले का नामकरण हुआ है
- झील का उत्तरी भाग नौ चौकी कहलाता है जहां पर सफेद संगमरमर के 25 विशाल शिलालेख पर लिखी गई राज प्रशस्ति में मेवाड़ साम्राज्य की स्थापना से लेकर महाराणा राज सिंह तक का इतिहास संस्कृत भाषा में लिखा गया है
- राजप्रशस्ति महाकाव्य की रचना महाराणा राज सिंह के दरबारी कवि रणछोड़ भट्ट ने की थी
- राजसमंद झील के किनारे घेवर माता का मंदिर स्थित है
- राजसमंद झील का निर्माण उदयपुर के महाराणा राज सिंह द्वारा 1662 ईस्वी में छोटी गोमती नदी पर बांध बनवा कर किया गया
- यह दिल राजसमंद जिले में कांकरोली रेलवे स्टेशन के निकट स्थित है
नक्की झील ( सिरोही )
- राजस्थान में सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित नक्की झील सिरोही जिले में आबू पर्वत पर स्थित है जिसकी ऊंचाई 1300 मीटर है
- भूगोल नेताओं के अनुसार यह एक ज्वालामुखी क्रेटर झील है
- झील के किनारे रघुनाथ जी का मंदिर टोड रॉक नन रोग पैरेट रोक राम झरोखा गुफा हाथी गुफा एवं चंपा गुफा स्थित है
- एक किवदंती के अनुसार देवताओं ने अपने नाखूनों से इस जेल को खोदा था इसी के कारण इसका नाम नक्की झील पड़ा
आना सागर झील ( अजमेर )
- अजमेर के निकट नाग पहाड़ी की तलहटी में पृथ्वीराज चौहान के पिता आनजी ने इस झील का निर्माण 1137 ईसवी में कराया
- इसके निकट एक पहाड़ी पर बजरंगगढ़ हनुमान मंदिर स्थित हैइसके किनारे बारादरी का निर्माण शाहजहां ने 1637 ईसवी में करवाया था
- दौलताबाद जो कि अब सुभाष उद्यान के नाम से जाना जाता है इस झील के किनारे स्थित इस उद्यान का निर्माण मुगल बादशाह जहांगीर ने करवाया था
कोलायत झील ( बीकानेर )
- बीकानेर से 50 किमी दक्षिण में बीकानेर जैसलमेर मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग 15 पर कोलायत कस्बे के निकट कपिल मुनि की तपोस्थली कोलायत झील स्थित है कपिल मुनि सांख्य दर्शन के प्रणेता थे
- यहां पर प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मेले का आयोजन होता है इस मेले में दीपदान का विशेष महत्व है
गड़ीसर तालाब ( जैसलमेर )
- इसका निर्माण सन 1340 ईसवी में रावल गढ़ सी सिंह ने जैसलमेर शहर के निकट करवाया था
- यह तालाब 1965 तक पेयजल स्त्रोतों था
- इस सरोवर का मेहराब नुमा मुख्य द्वार टीलो नामक एक वेश्या ने बनवाया था
- इसके किन्नर जैसलमेर लोक संस्कृति संग्रहालय स्थित है
गेब सागर झील ( डूंगरपुर )
- इस झील का निर्माण महारावल गोपीनाथ ने करवाया था इस झील के किनारे उदय विलास महल एवं राज राजेश्वर मंदिर स्थित है
- झील के भीतर बादल महल इसकी पाल पर महारावल पुंज राज द्वारा निर्मित गोवर्धन नाथ का मंदिर, श्री नाथ मंदिर, निकट ही फतहे गढ़ी, विवेकानंद स्मारक, राजा बलि, बांगड़ की मीरा, गवरी बाई, नाना भाई एवं काली बाई की प्रतिमा स्थापित की गई

राजस्थान की झीले Question In Hindi
1 सर्वाधिक खारे पानी की झील कौन सी है
उत्तर- पचपदरा झील
2 सांभर झील का अधिक विस्तार कैसा है
उत्तर- अर्द्ध शुष्क
3 मारवाड़ का अमृत सरोवर किसे कहा जाता है
उत्तर- जवाई बांध
4 तीर्थों की नानी किस दिन का उपनाम है
उत्तर- देवयानी
5 मीठे पानी की सबसे बड़ी कृत्रिम झील कौन सी है
उत्तर- जयसमंद झील
राजस्थान की झीले - Rajasthan Ki Jhile In Hindi
6 किस झील का निर्माण गोमती नदी पर बांध बनाकर करवाया गया
उत्तर- जयसमंद झील
7 सांभर साल्ट्स लिमिटेड किस प्रकार का उपक्रम है
उत्तर- केंद्र सरकार
8 राजस्थान स्टेट केमिकल वर्क्स किस झील पर बना है
उत्तर- डीडवाना झील
9 बाबा का भागड़ा व प्यारी क्या है
उत्तर- झील में स्थित टापू
10 शाहजहां ने अपने भाइयों से विद्रोह के समय किस झील में शरण ली थी
उत्तर- पिछोला झील

Rajasthan Ki Jhile Question In Hindi
11 नौ चौकी का संबंध किस झील से हैं
उत्तर- राजसमंद झील
12 राज्य की पचपदरा झील में किस जाति के लोगों द्वारा परंपरागत तरीके से नमक बनाया जाता है
उत्तर- खारवाल जनजाति
13 संभर झील राज्य के किन जिलों में विस्तृत है
उत्तर- जयपुर व नागौर
14 किस झील का निर्माण सर प्रताप ने करवाया था
उत्तर- कायलाना झील
15 राजस्थान की खारे पानी की झील किसका अवशेष है
उत्तर- टेथीस सागर का
राजस्थान की झीले Question In Hindi
16 राज्य में पांच सितारा लेक प्लेस होटल का निर्माण किस झील पर किया गया है
उत्तर- पिछोला झील
17 जोधपुर शहर को पेयजल की आपूर्ति किस झील से की जाती है
उत्तर- कायलाना झील
18 कपिल मुनि का मेला किस झील के किनारे प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा को लगता है
उत्तर- कोलायत झील
19 मधु सागर बांध किस जिले में है
उत्तर- दौसा जिले
20 सिलीसेढ़ झील कहां पर स्थित है
उत्तर- अलवर जिले

Rajasthan Ki Jhile In Hindi
21 नक्की झील राजस्थान के किस जिले में है जो राज्य की सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित झील है
उत्तर- सिरोही जिले
22 राज्य का कौन सा शहर झीलों का नगर कहलाता है
उत्तर- उदयपुर जिला
23 गोगुंदा की पहाड़ियां से निकलने वाली आयड नदी उदय सागर झील से निकलने के बाद क्या कहलाती है
उत्तर- बेड़च
24 बनास नदी पर बीसलपुर बांध किस जिले में बनाया गया है
उत्तर- टोंक जिले में
25 जल महलों की नगरी किसे कहते हैं
उत्तर- डीग भरतपुर
Rajasthan Ki Jhile Gk Question
26 राज्य के सांभर झील में कौन सी नदी गिरती है
उत्तर- रुपनगढ़, खंडेला, मेंथा, खारी
27 किस झील से उत्पादित नमक मानव के खाने योग्य नहीं है
उत्तर- सांभर झील
28 कौन सी झील राजस्थान का नंदनकानन कहलाती है
उत्तर- सिलीसेढ़ झील अलवर
29 पुष्कर झील कौन से राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है
उत्तर- NH-89
30 नक्की झील के किनारे कौन सा मंदिर स्थित है
उत्तर- रघुनाथ जी का मंदिर

Rajasthan Ki Jhile Gk In Hindi
31 राज्य की वह झील जिसके बारे में कहा जाता है कि देवताओं ने नाखूनों से खोद दी थी
उत्तर- नक्की झील
32 सिलीसेढ़ झील के किनारे शाही महल एवं शिकारी रोज का निर्माण किस शासक ने करवाया था
उत्तर- महाराजा विनय सिंह
33 अन्ना सागर झील के तट पर संगमरमर की बारहदरी का निर्माण किस मुगल बादशाह ने करवाया था
उत्तर- शाहजहां ने
34 उदयपुर में महाराणा प्रताप स्मारक किस झील के किनारे बना है
उत्तर- फतेहसागर झील
35 राज्य की खारे पानी की झीले किस महासागर का अवशेष मानी जाती है
उत्तर- टेथिस सागर
Rajasthan Ki Jhile प्रश्न
36 ताल छापर झील का संबंध किस जिले से हैं
उत्तर- चूरु जिले से
37 राज्य में नवलखा झील किस जिले में स्थित है
उत्तर- बूंदी जिले में
38 कौन सी झील भारतीय महान जल विभाजक रेखा पर स्थित है
उत्तर- सांभर झील
39 भारत में सबसे बड़ी खारे पानी की झील कौन सी है
उत्तर- सांभर झील
40 बाबा का भागड़ा क्या है
उत्तर- जयसमंद झील का सबसे बड़ा टापू
राजस्थान की झीले प्रश्न
41 राजसमंद झील के किनारे नौ चौकी की पाल पर संस्कृत भाषा में संगमरमर की विशाल शिलालेख पर राज प्रस्तुति को उत्कीर्ण किया गया है इसके लेखक कौन हैं
उत्तर- रणछोड़ भट्ट तैलंग
42 राजस्थान की एक झील के किनारे घूंघट निकाले स्त्री के सदस्य एक चट्टान नन रोक खड़ी है यह झील कहां स्थित है
उत्तर- माउंट आबू में
43 अजमेर की आनासागर झील के किनारे जहांगीर द्वारा निर्मित दौलताबाद को आजकल किस नाम से जाना जाता है
उत्तर- सुभाष उद्यान
44 कपिल मुनि की पावन तपोस्थली कोलायत किस मार्ग पर स्थित है
उत्तर- बीकानेर - जैसलमेर मार्ग पर
45 गैब सागर झील कहां पर स्थित है
उत्तर- डूंगरपुर
राजस्थान की झीले प्रश्न In Hindi
46 दूध तलाई झील कहां पर स्थित है
उत्तर- उदयपुर
47 नवलखा झील कहां पर स्थित है
उत्तर- बूंदी
48 राम सागर झील कहां पर स्थित है
उत्तर- धौलपुर
49 माधोसागर बांध कहां पर स्थित है
उत्तर- दोसा
50 गड़ीसर झील कहां पर स्थित है
उत्तर- जैसलमेर
51 पन्नालाल साहेब का तालाब कहां पर स्थित है
उत्तर- झुंझुनू
52 अनूप सागर झील कहां पर स्थित है
उत्तर- बीकानेर

दोस्तों यदि आपको राजस्थान की झीले Gk Question In Hindi – Best यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस राजस्थान की झीले Gk Question In Hindi – Best पोस्ट को Like & Comment करे तथा Share भी करे और हमे बताये भी ये पोस्ट आपको केसी लगी धन्यवाद – Pankaj Taak
Keyword
- Rajasthan Ki Jhile In Hindi
- राजस्थान की झीले Gk Question In Hindi
- राजस्थान की झीले Gk Question
- Rajasthan Ki Jhile प्रश्न
- Rajasthan Ki Jhile gk question
- Rajasthan Ki Jhile gk प्रश्न
- Rajasthan Ki Jhile gk प्रश्न inhindi
- Rajasthan Ki Jhile gk in हिंदी
- Rajasthan Ki Jhile gkinhindi
- राजस्थान की झीले Gk
- Rajasthan Ki Jhile in hindi
- राजस्थान की झीले in hindi
- राजस्थान की झीले Gk Question
- सिन्धु घाटी सभ्यता | Sindhu Ghaati Sabhyta In Hindi
- योगासन ( Yoga Aasan ) - Yoga Aasan in Hindi - योग के आसन व उनके लाभ
- पर्यायवाची शब्द | Paryayvachi Shabd in Hindi (Synonyms) समानार्थी शब्द
- How Important Is Understanding Of Comparing Numbers?
- IMC FULL FORM IN HINDI | IMC क्या है | IMC की पूरी जानकरी
टिप्पणियाँ(0)